Bigg Boss 18: इन घरवालों को लगेगा बिजली का झटका, वीकेंड में जमकर निकालेंगे एक दूसरे से दुश्मनी
1 month ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का यह वीकेंड का वार काफी एंटरटेनिंग रहा रहा है। फैंस के लिए रविवार का एपिसोड और भी एंटरटेनिंग रहेगा क्योंकि सलमान खान के साथ-साथ एक और स्टार सेट पर मौजूद होगा। 'खतरों के खिलाड़ी' के होस्ट रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' के स्टार अजय देवगन 'वीकेंड का वार' में आएंगे। रोहित शेट्टी बिग बॉस हाउस में KKK वाला ट्विस्ट लाएंगे और घरवालों के बीच एक ऐसा टास्क करवाएंगे जिसमें चाहत पांडे, करणवीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन को बिजली के झटके झेलने पड़ेंगे।
रोहित शेट्टी लेकर आए घर में मेजर ट्विस्ट
रोहित शेट्टी और अजय देवगन की एंट्री होगी और वो करणवीर मेहरा से एक ट्रे में रखे कुछ सामान के बारे में घरवालों को बताने के लिए कहेंगे। करणवीर मेहरा ट्रे में रखे कुछ सामान के बारे में घरवालों को बताते हुए कहेंगे, "ये करंट बेल्ट हैं। जो हमारे शुरुआती स्टंट होते हैं उनमें खिलाड़ी की झेलने की क्षमता चेक की जाती है।" करणवीर की बात सुनकर रोहित शेट्टी ने कहा- लेकिन मैं कुछ और करना चाहूंगा। करण मैं तुमसे ही शुरू करना चाहूंगा।
करणवीर मेहरा को लगेगा जोर का झटका
रोहित शेट्टी ने कहा, "अब मैं घरवालों से कुछ सवाल पूछूंगा आपके बारे में, अगर उन्होंने ना कहा, तो झटके आपको लगेंगे। पहला सवाल सलमान सर से ही पूछ रहा हूं मैं। क्या खतरों के खिलाड़ी का यह सीजन करणवीर हारकर आए हैं?" इससे पहले कि सलमान जवाब देते। करणवीर ने खुद ही कहा- हां सर मैं हारा हूं। बिलकुल। सलमान खान ने भी करणवीर की हां में हां मिला दी, लेकिन फिर उन्होंने कुछ ऐसा कहते हुए कहानी में ट्विस्ट ला दिया जिसकी शायद करण को उम्मीद नहीं थी।
श्रुतिका और चाहत पांडे को भी लगेगा शॉक
सलमान खान ने कहा, "हां, करण इस घर का सबसे तमीज वाला सदस्य है।" सलमान खान की यह बात सुनते ही एक कंटेस्टेंट चिल्लाई- नहीं सर नहीं। फौरन करणवीर को एक जोर का झटका लगा। इसके बाद कुछ और खिलाड़ियो से सवाल किए गए और करणवीर को जोर का झटका लगा। इसके बाद बारी आई श्रुतिका अर्जुन की और उनके सवालों का जवाब देने के दौरान घरवालों का भी खूब एंटरटेनमेंट हुआ। सलमान खान से लेकर अजय देवगन और रोहित शेट्टी तक सभी ने घरवालों को एक दूसरे के प्रति गुस्सा निकालने का पूरा मौका दिया।
विवियन डीसेना ने भी निकाली दुश्मनी
श्रुतिका अर्जुन के बाद चाहत पांडे को भी ये शॉक बेल्ट पहनाई गईं और विवियन डीसेना समेत बाकी खिलाड़ियों ने जो जवाब दिए उनकी वजह से एक्ट्रेस को बिजली के झटके झेलने पड़े।
ये भी पढ़ें: सालों तक फंसी रही अजय देवगन की यह फिल्म, अब पूरे 10 साल बाद होगी सिनेमाघरों में रिलीजHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान