Bigg Boss 18: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 8 कंटेस्टेंट, अविनाश मिश्रा को मिली स्पेशल पावर

Bigg Boss 18: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 8 कंटेस्टेंट, अविनाश मिश्रा को मिली स्पेशल पावर

2 days ago | 5 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 धीरे-धीरे ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। घर में अब गिनती के ही कंटेस्टेंट बचे हैं और इनमें भी सिर्फ कुछ ही ऐसे हैं जिनके शो जीतने की संभावना नजर आ रही है। फैंस की मानें तो बाकी खिलाड़ी धीरे-धीरे बिग बॉस हाउस से एविक्ट हो जाएंगे और टॉप 5 में करणवीर मेहरा, रजत और विवियन जैसे कुछ गिने-चुने नाम ही बचेंगे। शो का इस हफ्ते का नॉमिनेशन हो चुका है और इस हफ्ते भी कुछ नामों पर एविक्शन की तलवार लटक रही है। तो चलिए जान लेतें हैं इन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें नॉमिनेट किया गया है।

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये आठ कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "इस हफ्ते नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोदकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग का नाम शामिल है।" बिग बॉस हाउस की फीमेल खिलाड़ियों में चुम दरंग और शिल्पा शिरोदकर को टॉप कंटेस्टेंट माना जाता है, इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस में पहले ही करणवीर मेहरा को वो खिलाड़ी बताया जा चुका है जिसके इर्द-गिर्द पूरा घर घूम रहा है।

अविनाश को मिली थी यह स्पेशल पावर

अब सवाल यह है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा। तो इस सवाल का जवाब हर फैन अपने हिसाब से दे रहा है। किसी ने कमेंट सेक्शन में यामिनी के एविक्ट हो सकने की बात कही है तो किसी ने श्रुतिका अर्जुन का नाम लिखा है। बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ है और नॉमिनेशन से पहले एक जरूरी बात हुई जो फैंस को जान लेना जरूरी है। दरअसल अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर्स दी गई थीं जिसके बाद उन्होंने दिग्विजय राठी, चाहत पांडे और कशिश से नॉमिनेशन्स के अधिकार छीन लिए।

ये भी पढ़ें: तबला वादक जाकिर हुसैन को सोशल मीडिया पर दे रहे हैं श्रद्धांजलि, परिवार ने अभी नहीं की है मौत की पुष्टि

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # विवियनडीसेना    

trending

View More