Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के खेल में आया ट्विस्ट, टाइम गॉड बना ये सदस्य, लोग बोले- फिर से?
19 hours ago | 5 Views
सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है। लाइवफीड के मुताबिक, बिग बॉस ने चुम दरांग को टाइम गॉड के पद से बर्खास्त करने के बाद घरवालों को नया टास्क दिया। उन्होंने श्रुतिका अर्जुन को संचालक बनाया और घरवालों को 2-2 के ग्रुप में डिवाइड किया।
बिग बॉस ने बनाई 5 जोड़ी
☆ करणवीर मेहरा और रजत दलाल
☆ विवियन डीसेना और चाहत पांडे
☆ शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर
☆ ईशा सिंह और सारा अरफीन खान
☆ अविनाश मिश्रा और चुम दरांग
टास्क
बिग बॉस ने घरवालों को टास्क समझाते हुए कहा कि पहले एक जोड़ी को स्कीस पहनकर ट्रैक पर चलेगी। यदि उस जोड़ी का कोई भी एक सदस्य गिर जाएगा तो वो आउट हो जाएगा। फिर दूसरी जोड़ी टास्क जारी रखेगी और इस तरह अंत में एक जोड़ी कार्य जीत जाएगी।
कौन जीता टास्क?
बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, पहले विवियन और चाहत रेस से आउट होते हैं। फिर शिल्पा बाहर होती और इस तरह अंत में चुम दरांग टास्क जीत जाती हैं।
क्या बोले लोग?
चुम के टाइम गॉड बनने पर एक यूजर ने लिखा, ‘फिर से।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब आएगा मजा।’ तीसरे ने लिखा, ‘वाह! बधाई हो। पहली बार करणवीर के ग्रुप से कोई एक टाइम गॉड बना है।’
ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी से गुस्सा हैं मीका सिंह, बोले- भाई! अब जब मैं आपके घर आऊंगा तब…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश