Bigg Boss 18 : रजत दलाल और दिग्विजय राठी की दोस्ती में आई दरार, बोले- तू होश में आ
4 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में जबसे दिग्विजय राठी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए हैं तबसे उनका और रजत दलाल के बीच अच्छा बॉन्ड है। दोनों एक-दूसरे को अब तक हमेशा सपोर्ट करते आए हैं, लेकिन अब दोनों के रिश्ते में दरार आती जा रही है। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच बहस हो रही है खाने को लेकर।
रजत-दिग्विजय की लड़ाई
प्रोमो की शुरुआत होती है दिग्विजय और रजत की लड़ाई से । रजत, दिग्विजय को बोलते हैं कि नीयत होती है खाने के टाइम पर। दिग्विजय बोलते हैं कि वह उनसे बात नहीं कर रहे हैं। रजत बोलते हैं कि तू बात नहीं कर रहा, मैं बात कर रहा हूं भाई। दिग्विजय बोलते हैं कि रजत कल से 5 बार यही बात बोल चुके हैं। रजत को गुस्सा आ जाता है और वह बोलते हैं कि कम से कम मैं पलटा तो नहीं। क्या हो गया 5 बार पलटा को नहीं हूं ना जो पलटू-पलटू बोलते हैं।
खाने को लेकर विवाद
दिग्विजय बोलते हैं कि मैंने नहीं कहा था पलटू तो मुझे क्यों बोल रहे हो। रजत फिर बोलते हैं कि कल तूने बोला सबका है, तूने फिर कशिश को मना कर दिया। पलटू कौन है तू या मैं। दरअसल, राशन को लेकर दोनों के बीच बहस होती है और फिर दिग्विजय बोलते हैं कि जो इंसान बिलो द बेल्ट जाकर मेरा मजाक उड़ाएगा, उसको चिकन देने में मेरा कोई इंट्रेस्ट नहीं है।
रजत फिर बोलते हैं कि दिग्वियज तू थोड़ा होश में आ तो दिग्विजय बोलते हैं तू आ। इस प्रोमो को शेयर कर लिखा गया है, रजत और दिग्विजय का रिश्ता हर दिन बिगड़ता जा रहा है। क्या दोनों का साथ हमेशा के लिए टूटता जा रहा है?
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर को फिर मिला धोखा तो काम्या ने शिल्पा पर कसा तंज, बोलीं- भोली सूरत…HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान