Bigg Boss 18 : शहजादा धामी-रजत दलाल के बीच हुई जमकर लड़ाई, एक्टर बोले- तू सॉरी मांगेगा मुझसे
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में अब खूब हंगामे दिखने को मिल रहे हैं। हर दिन शो में झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। अब हाल ही में अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा के बीच लड़ाई हुई थी और अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें रजत दलाल और शहजादा धामी के बीच झगड़ा दिखा। दोनों के बीच हंगामा इतना बढ़ जाता है कि बहस के बाद बात फिजिकल तक पहुंच जाती है। दोनों काफी गुस्से में होते हैं और एक-दूसरे को धमकी देते हैं। रजत तो शहजादा को बोलते हैं कि ना तू अंदर भिड़ सकता है ना अंदर।
रजत-शहजादा की लड़ाई
रजत गुस्से में बोलते हैं, 'ना तू अंदर भिड़ सकता है, ना तू बाहर भिड़ सकता है। बाहर तेरी औकात नहीं है और अंदर आकर देख ले।' वहीं शहजादा इस बात को सुनकर गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं, 'बहुत बड़ा गुंडा है तू? तू मुझे जानता है कौन हूं मैं बाहर। तू सॉरी मांगेगा।' बात इतनी नहीं रुकती और दोनों फिर भिड़ते हैं और एक-दूसरे के सामने आ जाते हैं।
क्या होगा अंजाम
रजत बोलते हैं मंगलवाले सॉरी। तू मंगवा ले, तेरा बाप मंगवा दे। इस प्रोमो को शेयर कर लिखा है, रजत और शहजादा के बीच छिड़ी है बहस। क्या बनेगा ये घर का नया मुद्दा?
घर में होगा नॉमिनेशन टास्क
वहीं घर में अब नॉमिनेशन टास्क होगा और उसे कंट्रोल करने वाली होंगी श्रुतिका। श्रुतिका, अविनाश को नॉमिनेट करती हैं जिससे एक्टर को काफी गुस्सा आ जाता है। वह श्रुतिका को बोलते हैं कि डर में रहा करो। दोनों के बीच बहुत बहस होती है। वहीं कई अन्य कंटेस्टेंट्स भी अविनाश को नॉमिनेट करते हैं तो देखते हैं कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट होता है और कौन शो से बाहर होगा।
ये भी पढ़ें: अन्नू कपूर का विवादित बयान, बोले- हीरो को चूमने में किसी हिरोइन को आपत्ति नहीं होती
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#