Bigg Boss 18: फर्जी निकली इनके कन्फर्म कंटेस्टेंट होने की खबर, बिग बॉस OTT 3 के इन खिलाड़ियों को मिला ऑफर

Bigg Boss 18: फर्जी निकली इनके कन्फर्म कंटेस्टेंट होने की खबर, बिग बॉस OTT 3 के इन खिलाड़ियों को मिला ऑफर

4 months ago | 37 Views

बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन काफी अच्छा गया लेकिन अब फैंस को इंतजार है उस घड़ी का, जब बॉलीवुड के भाईजान बतौर होस्ट वापसी करेंगे। बिग बॉस 18 की प्रीमियर डेट पहले ही सामने आ चुकी है और खिलाड़ियों के नामों पर कयासबाजी भी शुरू हो गई है। सलमान खान होस्टेड टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में इस बार कौन से सेलेब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे, इस बारे में कुछ ही वक्त पहले ऐसी खबर आई थी कि दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम इस सीजन के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। इसके अलावा भी कुछ एक्टर्स के नामों पर दावा किया गया था लेकिन अब कुछ और ही हकीकत सामने आ रही है।

टीवी एक्टर ने किया कन्फर्म कंटेस्टेंट होने से इनकार

शोएब इब्राहिम ने अपने एक व्लॉग में खुद यह साफ किया है कि वह बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज के लिए नहीं बने हैं। शोएब इब्राहिम ने कहा कि वह सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो के लिए बहुत ज्यादा मासूम हैं और वह इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं। मालूम हो कि दीपिका कक्कड़ बिग बॉस हाउस का हिस्सा रह चुकी हैं और उनके हैंडसम हसबैंड शोएब भी एक टीवी एक्टर हैं, जिनके शो में होने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चली थीं। लेकिन अब जब शोएब ने खुद ही सब साफ कर दिया है तो अफवाहें थम गई हैं।

बिग बॉस OTT 3 के इन खिलाड़ियों को मिला ऑफर

बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रहे लव कटारिया और रणवीर शौरी के नामों पर भी कयास लगाए जा रहे थे। खबर आई थी कि दोनों ही सेलेब्रिटीज से पूछा गया है कि क्या वो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनना चाहेंगे? यह बात सही है कि उन्हें ऑफर मिला है लेकिन एक तरफ जहां रणवीर शौरी ने यह ऑफर पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया वहीं दूसरी तरफ लव कटारिया ने कहा कि वह शायद यह शो नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने पूरी तरह इनकार नहीं किया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद बिग बॉस 18 में दर्शक लव कटारिया को देख पाएं।

फर्जी निकलीं इन यूट्यूबर्स को अप्रोच करने की खबर

लव कटारिया और रणवीर शौरी के अलावा कुछ और फ्रेश कंटेस्टेंट हैं जिनके बिग बॉस 18 में होने को लेकर चर्चा जारी है। सुपरहिट यूट्यूब चैनल 'राउंड टू हेल' के एक्टर ज्यान और फैजी के शो में आने को लेकर चर्चाएं हो रही हैं लेकिन जानकारी के मुताबकि दोनों ही एक्टर्स को असल में अप्रोच ही नहीं किया गया है। हां, इन नामों पर डिसकशन जरूर हो रहा है लेकिन अभी तक दोनों ही खिलाड़ियों को कन्फर्म कंटेस्टेंट नहीं कहा जा सकता है। अभी यह सुगबुगाहट जारी रहेगी, लेकिन फैंस को इंतजार है कन्फर्म लिस्ट आने का।

ये भी पढ़ें: Anupama Twists: अनुपमा को जिंदा जलने से बचा पाएगा अनुज? मंदिर में होगी यह दहला देने वाली घटना

#     

trending

View More