Bigg Boss 18: ‘स्त्री 2’ के इस एक्टर को ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने किया है अप्रोच, स्टार ने कहा- सोच रहा हूं
4 months ago | 33 Views
सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अक्टूबर से शुरू होगा। ऐसे में मेकर्स शो के लिए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट फाइनल करने में बिजी हैं। मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ का बज देखते हुए उसके एक एक्टर को शो के लिए अप्रोच किया है। इस एक्टर का नाम सुनील कुमार है। सुनील ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में सरकटे का किरदार निभाया है।
एक्टर ने खुद बताई बिग बॉस वाली बात
सुनील कुमार से जब पिंकविला ने इंटरव्यू के दौरान पूछा कि उन्हें फिल्में या बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज करने में रुचि है? तब सुनील कुमार ने कहा, “बिग बॉस से कॉल आया है अभी मुझे, अक्टूबर में बोल रहे हैं बिग बॉस के लिए।”
बिग बॉस में जाएंगे सुनील?
सुनील ने आगे कहा, “मैं बिग बॉस के लिए अभी सोच रहा हूं क्योंकि मैं पुलिस में काम करता हूं न तो छुट्टी लेने में समस्या होती है थोड़ी। छुट्टी के लिए पूछना पड़ता है। वैसे हमारे जो पुलिस के खेल अधिकारी हैं वो मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं। अगर फिल्म के लिए, विज्ञापन के लिए या कुश्ती के लिए कहीं भी जाना होता है तो वो मुझे सपोर्ट करते हैं। छुट्टी के लिए कभी मना नहीं करते हैं।”
‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने 13 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 414.55 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 600 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: ऐसा नहीं है सिर्फ कश्मीरी पंडित के साथ...अली गोनी ने बताया कैसे कश्मीर छोड़ परिवार को भागना पड़ा था जम्मू
#