बिग बॉस 18: दर्शकों को नहीं भाई सारा से तेजिंदर बग्गा की फ्लर्टिंग, क्लिप देखकर बोले- चीप

बिग बॉस 18: दर्शकों को नहीं भाई सारा से तेजिंदर बग्गा की फ्लर्टिंग, क्लिप देखकर बोले- चीप

1 month ago | 5 Views

भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा बिग बॉस 18 के खिलाड़ी हैं। शुरुआत के कई हफ्ते लोगों को शिकायत रही कि बग्गा सिर्फ चाय बना रहे हैं और गेम नहीं खेल रहे। कुछ दिनों से तेजिंदर सारा अरफीन खान से फ्लर्टिंग करते दिख रहे हैं। ऐसा सारा के पति अरफीन के इविक्शन के बाद शुरू हुआ। अब सोशल मीडिया पर बग्गा की एक क्लिप पोस्ट करके लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

बग्गा नहीं इस्पेक्टर तलपड़े

बिग बॉस में कॉन्टेंट देने के लिए कंटेस्टेंट कोई ना कोई ऐंगल क्रिएट करते हैं। अब तेजिंदर सिंह बग्गा और सारा अरफीन खान एक-दूसरे से मस्ती-मजाक करते रहते हैं। बग्गा सारा के लिए शायरी और कविताएं बोलते हैं जिनका वह भी बुरा नहीं मानतीं। हालांकि कुछ दर्शकों को ये सब पसंद नहीं आ रहा। Reddit पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है। इसकी हेडिंग में लिखा है, तेजिंदर बग्गा नहीं वॉन्टेड के इंस्पेक्टर तलपड़े।

लोगों ने कहा चीप

इस क्लिप में बग्गा सारा की ओर देखकर कुछ बोलते हैं और वह अपना टॉप ठीक करती हैं। एक यूजर ने लिखा है, सारा अटेंशन एंजॉय कर रही हैं, कम से कम कुछ स्क्रीन स्पेस मिल रहा है। बेशक उसे ये क्रीपी लग रहा है लेकिन वह तब तक कुछ नहीं कहेगी जब तक उन्हें घर पर कोई दूसरा मुद्दा नहीं मिल जाता। एक ने लिखा है, ये जरा भी फनी नहीं है, क्रीपी होने लगा है। एक कमेंट है, बस यही देखना बाकी था। एक और ने लिखा है, ये बंदा क्रीप बन गया है पता नहीं लोगों को ये फनी लग रहा है। एक कमेंट है, पूल वाले वीडियो में ये सारा की टांग खींच रहे थे, यह बहुत चीप था।

ये भी पढ़ें: मौलाना सज्जाद नोमानी से दुआएं लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, बेटियों पर दे चुके विवादित बयान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More