Bigg Boss 18: सुशांत सिंह राजपूत के इस को-स्टार की एंट्री कन्फर्म! पवित्र रिश्ता में साथ कर चुके हैं काम
3 months ago | 26 Views
Bigg Boss 18 Contesant List: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के प्रीमियर में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। शो की शुरुआत से पहले जबरदस्त बज बना हुआ है और हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि इस सीजन में कौन से सेलेब्रिटी उन्हें बिग बॉस हाउस में देखने मिलेंगे। शो की शुरुआत से पहले शो में इस बार AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का इस्तेमाल करने की खबर भी आ गई है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले थ्रेड हैंडल बिग बॉस खबरी 2.0 ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि रित्विक धन्जानी का शो में होना कन्फर्म हो गया है।
बिग बॉस 18 में इस एक्टर का नाम कन्फर्म
पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें थीं कि रित्विक को शो के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन अब बिग बॉस खबरी ने एक्सक्लूसिव जानकारी के आधार पर बताया है कि उन्होंने शो में आने के लिए हामी भर दी है और टीवी का यह स्टार एक्टर अब हमें सलमान खान होस्टेड शो में नजर आएगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2009 में आए टीवी शो बंदिनी में उन्होंने पार्थ का किरदार निभाया था। इसी शो के जरिए उन्हें एक अलग पहचान मिली। इसके अलावा वह काफी वक्त से टीवी जगत में सक्रिय हैं।
इसलिए चर्चा में रहे हैं टीवी एक्टर रित्विक
रित्विक धनजानी ने पवित्र रिश्ता, नच बलिए, ये है आशिकी, झलक दिखला जा, कार्टेल, इंडियाज़ गॉट टैलेंट और प्यार की ये एक कहानी जैसे शोज में काम किया है। रित्विक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने रहे हैं। एक्टर ने साल 2013 में आशा नेगी से शादी कर ली थी। लेकिन 2020 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। क्योंकि रित्विक सुशांत सिंह राजपूत स्टारर टीवी शो पवित्र रिश्ता में अर्जुन दिग्विज किर्लोस्कर का किरदार निभा चुके हैं इसलिए संभावना इस बात की ज्यादा है कि वो शो में सुशांत से जुड़े कई किस्से बताएं।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की सिंघम अगेन में नजर नहीं आएंगे चुलबुल, सलमान खान के कैमियो की बात हुई गलतHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !