Bigg Boss 18: तो इस बार नहीं मिलेगी यह खास सुविधा? प्रीमियर से पहले आई यह उड़ती-उड़ती खबर
2 months ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का प्रीमियर सिर्फ 5 दिन बाद शुरू होगा। बिग बॉस ओटीटी 3 में ब्रेक लेने के बाद अब फिर एक बार सलमान खान होस्ट के तौर पर वापसी कर रहे हैं और प्रोमो वीडियो से साफ हो चुका है कि मेकर्स इस बार काफी कुछ नया लेकर आ रहे हैं। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में इस बार तकनीक का जमकर इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर उड़ती-उड़ती खबर है कि इस बार मेकर्स ने एक बहुत अहम चीज को सीजन 18 में हटा भी दिया है। हम बात कर रहे हैं शो की लाइव फीड के बारे में।
बिग बॉस 18 में नहीं मिलेगी लाइव फीड?
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म बिग बॉस खबरी ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि इस सीजन में मेकर्स लाइव फीड हटा सकते हैं। मालूम हो कि पिछले सीजन में लाइव फीड की वजह से मेकर्स को काफी मुश्किलें फेस करनी पड़ी थीं। क्योंकि थप्पड़ कांड जैसी घटनाओं के वक्त कई बार ऐसा होता है कि लाइव फीड जान बूझकर बंद कर दी जाती है और फिर फैंस बायस्ड होने का आरोप शो पर लगा देते हैं। इसके अलावा भी इस मामले में सबके अपने मत हैं।
किसे मिलता है लाइव फीड का फायदा?
बिग बॉस की लाइव फीड उनके लिए बहुत हेल्पफुल होती है जो अपने फेवरेट सेलेब्रिटी को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। क्योंकि ऐसे में बिग बॉस हाउस के अंदर मौजूद सेलेब्रिटीज के घरवालों और कट्टर सपोर्टर्स को हर घटना लाइव देखने को मिल जाती है। लाइव फीड हटाने को लेकर आई जानकारी के बारे में खबरी की पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मैंने पहले कभी भी लाइव फीड नहीं देखी है, और अगर यह सच है तो मुझे लगता है कि यह सही फैसला है। क्योंकि तब ट्विस्ट, एविक्शन, टास्क के बारे में एपिसोड से पहले स्पॉयलर नहीं आएगा।"
बिग बॉस लाइव फीड करने से निराश फैंस
एक फैन ने लिखा कि अगर ऐसा हुआ तो शो और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाएगा। एक फैन ने लिखा, "बहुत दुखद है। क्योंकि जब मर्जी तब बैठकर लाइव फीड देखना अच्छा लगता था।" बात बिग बॉस 18 की करें तो इसकी पंचलाइन 'टाइम का तांडव' रखी गई है। प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने बताया है कि इस बार बिग बॉस घरवालों का भविष्य देखेंगे। लेकिन इस बात से असल में मेकर्स कहना क्या चाह रहे हैं यह तो पहला एपिसोड रिलीज होने के बाद ही साफ होगा।
ये भी पढ़ें: नौकरानी से संबंध के बारे में किताब में लिखने पर नंदिता से नाराज थे ओम पुरी? एक्स वाइफ बोलीं- सब फर्जी बातें
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#