Bigg Boss 18: तो पहले एविक्ट होगा यह कंटेस्टेंट? वोटिंग में सबसे ऊपर आया नाम, ऐसा था रिएक्शन
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 की शुरुआत के साथ ही घर के अंदर चालबाजियों और झगड़ों का सिलसिला शुरू हो चुका है। हर कंटेस्टेंट अपना दम दिखाने की पूरी कोशिश कर रहा है। बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना की एंट्री को लेकर काफी हाइप बनाया किया गया था। लेकिन सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो की शुरुआत के बाद अब कहानी अलग ही दिशा में जाती नजर आ रही है। हालिया एपिसोड में विवियन डीसेना को लीस्ट फेवरेट कंटेस्टेंट बताया गया। यानि बाकी खिलाड़ियों की तुलना में उन्हें जनता का खास प्यार नहीं मिल रहा है।
यह सेलेब्रिटी बना लीस्ट फेवरेट कंटेस्टेंट
बिग बॉस हाउस में यूं तो खुद बिग बॉस ही खिलाड़ियों को बिजी रखने के लिए कुछ ना कुछ टास्क या गेम देते रहते हैं, लेकिन इस सीजन की शुरुआत के साथ ही सभी सेलेब्रिटीज ने मिलकर एक फन एक्टिविटी करने का फैसला किया। यह एक पूरी तरह नॉन सीरियस डिसकशन था जिसमें सभी सेलेब्रिटीज को इस शो पर आए अपने लीस्ट फेवरेट को-कंटेस्टेंट का नाम लेना था। मजे की बात यह रही कि इस वोटिंग में विवियन डीसेना का नाम सबसे ऊपर आ गया। यानि उन्हें बिग बॉस 18 में सबसे कम पसंद किया जाने वाला एक्टर बताया गया।
कैसा था विवियन डीसेना का रिएक्शन?
हालांकि जब रिजल्ट जारी किए गए तो विवियन इससे जरा भी परेशान होते नहीं दिखे। बल्कि उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी। अभी तक विवियन डीसेना घर के अंदर काफी बैलेंस नजर आए हैं और क्योंकि उनकी और शहजादा धामी की काफी बातचीत होती देखी गई है तो उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर को समझाया भी कि कैसे आमतौर पर किसी कलाकार के सिर पर सक्सेस बहुत जल्दी चढ़ जाती है। रिजल्ट अनाउंस किए जाने के बाद भी विवियन काफी रिलैक्स मोड में दिखाई पड़े। बता दें कि बिग बॉस में जीत और हार काफी हद तक सेलेब्स की पॉपुलैरिटी पर निर्भर करती है, क्योंकि वोटिंग जनता ही करती है।
विवियन ने लिया एक सेलेब्रिटी का नाम
इस वोटिंग एक्टिविटी में जब विवियन डीसेना से शो पर उनके लीस्ट फेवरिट कंटेस्टेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करणवीर शर्मा का नाम लिया। दरअसल करणवीर इंडस्ट्री में उनके एक अच्छे दोस्त हैं। तो यह कहना मुश्किल है कि उन्होंने करण का नाम मजाक-मजाक में ले दिया या फिर वो बाकी खिलाड़ियों को ऑफेन्ड करने से बचना चाह रहे थे। बता दें कि विवियन डीसेना टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने एक लंबे वक्त तक फैंस को एंटरटेन किया है। विवियन प्यार की एख कहानी, मधुबाला और सिर्फ तुम जैसे तमाम टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली ने खुद को कहा शापित, बोले- मेरी मां छोटी जगह पर नाचती थीं क्योंकि हम चॉल में रहते थे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#