Bigg Boss 18: श्रुतिका को मिला नॉमिनेशन्स का कंट्रोल, जानिए किसे बनाया अपना निशाना

Bigg Boss 18: श्रुतिका को मिला नॉमिनेशन्स का कंट्रोल, जानिए किसे बनाया अपना निशाना

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बिग बॉस ने श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन्स का कंट्रोल दिया है और वीडियो में देखा जा सकता है कि वह हंसते हुए अविनाश को नॉमिनेट कर देती हैं। श्रुतिका प्रोमो वीडियो में बता रही हैं कि दूसरों को नीचा दिखाना एक बहुत ही गलत तरीका है। श्रुतिका की बातें सुनकर अविनाश का पारा चढ़ जाएगा और उन्हें वीडियो में एक्ट्रेस पर जवाबी हमला करते साफ देखा जा सकता है। अविनाश ने कहा- डर में रहना क्योंकि वही तुम्हारे लिए अच्छा होगा।

श्रुतिका और अविनाश की टक्कर

श्रुतिका ने भी अविनाश को करारा जवाब देते हुए कहा कि वो जितना पैसा इस शो से ले रहे हैं उससे ज्यादा एक्टिंग कर रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते कुल पांच लोगों को नॉमिनेट किया गया है। लिस्ट में विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश, मुस्कान और नायरा के नाम शामिल हैं। बात प्रोमो वीडियो की करें तो वह श्रुतिका अर्जुन को चुनौती देते हुए कह रहे हैं कि वह इस शो के बीच से निकालकर उन्हें बाहर कर देंगे। हालांकि एक्ट्रेस उनकी बातों से खास प्रभावित होती नहीं दिख रही हैं।

कमेंट सेक्शन में क्या बोली पब्लिक

बता दें कि पब्लिक भी यह बात समझने लगी है कि अविनाश लाइम लाइट में आने की कोशिश में कहीं पर भी बेवजह झगड़ा शुरू कर देते हैं। इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मतलब दिखाने के लिए कुछ भी।" वहीं एक फैन ने लिखा, "सही बात है इन्हें बात करना नहीं आता है क्या। भाई साहब किसी से भी लड़ने लग जाते हैं कहीं भी। भाई तो बोल भी चुके हैं सबको फुटेज भाई ही देते हैं।" बता दें कि बिग बॉस के तीसरे हफ्ते के नॉमिनेशन्स के बाद नायरा या मुस्कान बामने में किसी एक के एविक्शन की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: संजय दत्त और मान्यता दत्त ने शाहरान और इकरा को जन्मदिन की बधाई दी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More