बिग बॉस 18: घरवालों के सामने फूट-फूटकर रोईं श्रुतिका, कहा- मेरे पिता आज तक मेरी शादी का लोन चुका रहे और मैंने...

बिग बॉस 18: घरवालों के सामने फूट-फूटकर रोईं श्रुतिका, कहा- मेरे पिता आज तक मेरी शादी का लोन चुका रहे और मैंने...

1 month ago | 5 Views

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दर्शकों को इसमें काफी कुछ देखने को मिल रहा है। घरवाले अब टास्क को लेकर एक-दूसरे पर जमकर भारी पड़ते दिख रहे हैं। यही नहीं, बात अब हाथापाई तक आ पहुंची है। सलमान खान के शो से लगातार शो के नए प्रोमो सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन को रोते हुए नजर आ रही हैं। बाकी घरवाले उन्हें समझाते और चुप कराते दिख रहे हैं।

श्रुतिका अर्जुन को आई पिता की याद

बिग बॉस के नए प्रोमो में, श्रुतिका अर्जुन रोते हुए कहती हैं कि मैं बहुत मिस कर रही हूं पापा और मम्मा को। मैं कभी उनसे अलग नहीं हुई हूं। शहजादा उनसे कहते हैं कि अरे दो महीने और फिर उनके पास बस। इस पर श्रुतिका कहती हैं, 'पापा अमीर नहीं हैं, जितना कि अर्जुन। मेरी शादी में उन्होंने अपनी पूरी कमाई लगा दी और मेरे भाई ने एक बार भी नहीं पूछा कि मेरे लिए क्या है। और मैं इतनी कि ये कर वो कर। आज तक वो उसका लोन भर रहे हैं। मुझे उनको घर लेकर देना है, फिर वर्ल्ड टूर पर लेकर जाना है। क्योंकि मेरी मम्मी ये बस बहुत एंजॉय करती हैं।'

घर में बचे अब ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 से बीते दिनों शो का कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुआ, जिसमें हेमा शर्मा यानी वायरल भाभी को बाहर कर दिया गया है। हेमा से पहले गुणरत्न सदावर्ते को एलिमिनेट किया गया है। हालांकि, उन्हें किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। वहीं, अब घर में चाहत पांडे, विवियन डीसेना, आयशा सिंह, आरफीन खान और सारा खान, 'अनुपमा' एक्ट्रेस मुस्कान बामने, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को चैनल का लाडला कहे जाने पर भड़कीं काम्या, कहा- उन्हें होगा नुकसान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More