Bigg Boss 18: श्रुतिका-कशिश बने एक दूसरे के दुश्मन, नॉमिनेशन्स के बाद हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में लगातार आगे बढ़ते खेल के साथ घरवालों के आपसी समीकरण बदलते जा रहे हैं। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कशिश ने श्रुतिका को निशाना बनाया और कहा कि वह आगे उसके लिए मुसीबत बन सकती है। लेकिन श्रुतिका ने इस बात पर खामोश रहने की बजाए जवाब देने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "फ्यूचर का इंतजार क्यों करना है, मैं अभी से ही शुरू कर देती हूं।" श्रुतिका ने भी इसी बात को वजह बनाते हुए पलटवार किया और कशिश को नॉमिनेट कर दिया। कशिश ने श्रुतिका को इसलिए नॉमिनेट किया था क्योंकि वह उन्हें स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट लगीं। श्रुतिका को यही बात चुभ गई और उन्होंने फौरन एक्शन लिया।
श्रुतिका और कशिश में हुआ जोरदार झगड़ा
लिहाजा जब कशिश ने श्रुतिका को नॉमिनेट किया तो उन्होंने भी वापस नॉमिनेट करते हुए कहा, "इनको अगर मैं आगे प्रॉब्लम देने वाली हूं तो अभी दे देती हूं।" श्रुतिका ने साफ कर दिया कि गेम में वह किसी भी तरह की गुंजाइश रखने को तैयार नहीं हैं और उनके लिए चुनौती बनने वाले हर खिलाड़ी को करारा जवाब देंगी। नॉमिनेशन्स खत्म होने के साथ ही घर में तनाव बढ़ने लगा और श्रुतिका-कशिश में ठन गई। दोनों ने ही एक दूसरे पर एटिट्यूड दिखाने का आरोप लगाया और कशिश ने सीधे तौर पर कहा- मुझे लगा आप अटेंशन सीकिंग हैं।
"मैं एक हद तक बर्दाश्त कर सकती हूं ना"
यह बात श्रुतिका को ट्रिगर कर गई और उन्होंने जवाब दिया- आपका बर्ताव, लोगों की तरह, बहुत एटिट्यूड है। वो भी फर्जी का दिखावटी जैसा। फिर श्रुतिका ने बताया कि कैसे श्रुतिका का एटिट्यूड भी बहुत इरिटेटिंग है। उन्होंने कहा, "आपका एटिट्यूड बहुत इरिटेटिंग है, लेकिन फिर भी मैं बर्ताश्त तो एक हद तक ही कर सकती हूं ना। क्योंकि मेरी बर्दाश्त करने की क्षमता बहुत ज्यादा है।" स्पलिट्सविला 15 फेम कंटेस्टेंट ने कहा कि आपको यह जो एंटिक्स हैं, कि आप अचानक अपनी पर्सनैलिटी बदल लेती हैं।"
क्या पड़ेगा इस झगड़े का दोनों पर असर?
श्रुतिका ने एक्ट्रेस के बॉडी लैंग्वेज से लेकर उनके हाव भावों तक पर सवाल उठाए। लेकिन दोनों के इस क्लैश का उनके रिश्ते और बिग बॉस 18 में टिके रहने पर क्या असर पड़ेगा यह तो वक्त ही बताएगा। बिग बॉस 18 में रिश्ते बनाना और उन्हें बचाए रखना बहुत अहम होता है, क्योंकि नॉमिनेशन्स में कितने लोग कंटेस्टेंट को कटघरे में खड़ा करते हैं इस बात का खिलाड़ी के शो में बने रहने पर काफी असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें: अदनान शेख बोले- मुस्लिम है मेरी बीवी, इस्लाम में इंटरकास्ट शादी से पैदा बच्चे होते हैं नाजायज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # श्रुतिका # कशिश