Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में हुआ शॉकिंग एविक्शन, खेल के इस पड़ाव पर शो से बाहर हुआ ये सदस्य
11 hours ago | 5 Views
सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में मिड विक एविक्शन हुआ। खेल के आखिरी पड़ाव तक पहुंचने के बाद नॉमिनेटेड सदस्यों- रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन में से एक सदस्य शो से बाहर हो गया है। दरअसल, 'बिग बॉस 18' के फिनाले में अब बस नौ दिन बचे हैं। ऐसे में बिग बॉस ने इस हफ्ते डबल एविक्शन प्लान किया है ताकि उन्हें जल्द से जल्द अपने टॉप 5 खिलाड़ी मिल सकें। आइए आपको बताते हैं कि मिड वीक एविक्शन में कौन एविक्ट हुआ है।
चाहत या श्रुतिका, कौन हुआ बाहर?
बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक ने X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन में से श्रुतिका एविक्ट हुई हैं। उन्हें जनता से मिले वोट्स के आधार पर शो से बाहर किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि श्रुतिका के एलिमिनेशन के बाद भी चाहत पांडे और रजत दलाल सेफ नहीं हुए हैं क्योंकि इस हफ्ते वीकेंड का वार पर एक एलिमिनेशन होने वाला है।
क्या बोल रही है पब्लिक?
कुछ लोग श्रुतिका के एलिमिनेट होने की खबर पढ़कर खुश हैं। वहीं कुछ इसे अनफेयर एलिमिनेशन कह रहे हैं। एक ने लिखा, ‘पता नहीं बिग बॉस को अनडिजर्विंग लोगों को शो में रखने में क्या मजा आता है। उन्हें भी पता है कि चुम से ज्यादा श्रुतिका डिजर्विंग है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये इसलिए हुआ क्योंकि श्रुतिका ने अपनी बजाए चुम को ऊपर रखा।’
ये भी पढ़ें: राम कपूर के इंटरव्यू के बाद एकता कपूर ने लिखा ‘अनप्रोफेशनल एक्टर’, दी चुप रहने की सलाह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#