Bigg Boss 18 : शर्टलेस करण वीर की बॉडी से शिल्पा नहीं हटा पाईं नजर; चाहत भी हुईं इम्प्रेस

Bigg Boss 18 : शर्टलेस करण वीर की बॉडी से शिल्पा नहीं हटा पाईं नजर; चाहत भी हुईं इम्प्रेस

1 month ago | 5 Views

शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर का कुछ दिनों पहले ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अविनाश मिश्रा की बॉडी को देखकर काफी इम्प्रेस होते हैं। अब दोनों एक बार फिर गार्डन एरिया में बैठे होते हैं, लेकिन इस बार वे करण वीर वर्मा की बॉडी को देखकर बात करते हैं। करण वीर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हैं जिसे देखकर कशिश काफी इम्प्रेस होती हैं।

शिल्पा भी देखती रह गईं

वहीं चाहत पांडे तक बोल देती हैं कि एक दम सेक्सी है। खतरनाक वाला भाई। करण वीर फिर अपने स्विमिंग स्टाइल से भी सबको हैरान कर देते हैं। वहीं कशिश फिर शिल्पा को कहती हैं कि शिल्पा जी की भी नजरें घूम गई हैं।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर बहुत कमेंट्स आ रहे हैं। कोई लिख रहा है कि कशिश कल तक अविनाश पर लाइन मार रही थी और आज करण वीर पर। वहीं एक ने लिखा कि यही अगर लड़के ऐसा करते उन्हें देखते तो बवाल मच जाता।

करण ने चुम से शेयर की अपनी फीलिंग

बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में करण, चुम के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। करण, चुम के पास बैठकर बोलते हैं कि जब वह शो में आए तो सोचकर आए थे कि वह किसी के साथ कोई फीलिंग नहीं रखएंगे। लेकिन घर में आकर उन्हें एहसास हुआ कि वह चुम को लेकर फील करने लगे हैं।

करण की इस बात को सुनकर चुम हैरान हो जाती है और वह अनकम्फर्टेबल भी हो जाती है। हालांकि करण उन्हें क्लीयर करते हैं कि वह बस अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहते थे। उनका चुम को ऐसे परेशान करने का कोई इरादा नहीं था।

ये भी पढ़ें: अनीस बज्मी ने याद किए गरीबी के दिन, बोले- पैसा न मिलने पर चोरों ने की थी पिटाई, चुपचाप पिटे क्योंकि…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More