Bigg Boss 18: पेरेंट्स के निधन के बाद डिप्रेशन में थीं शिल्पा शिरोडकर, बोलीं- पति ने नहीं देखा करियर
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स ने खाने और सोने की जगह के साथ अपने दुख-सुख बांटने भी शुरू कर दिए हैं। शिल्पा शिरोडकर ने साथी कंटेस्टेंट गुणरत्न से अपनी जिंदगी के कठिन वक्त पर बात की। शिल्पा ने बताया कि उनके मां-बाप के निधन के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। उस वक्त उनके पति ने अपने करियर की परवाह नहीं की।
सीवियर डिप्रेशन में थीं शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि 2008 में पेरेंट्स की डेथ के बाद वह डिप्रेशन में आ गई थीं। कठिन समय में उनके पति ने पूरा साथ दिया। शिल्पा ने इस बात के लिए उनकी तारीफ की। शिल्पा बोलीं, 'जब मेरे मम्मी पापा गुजर गए 2008 में, मैं सीवियर डिप्रेशन में चली गई थी। अप्रेश का करियर बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन उसने सब कुछ छोड़ दिया और हम इंडिया शिफ्ट हो गए। मतलब अगर अप्रेश कहता कि मैं नहीं करूंगा, तू ही सैक्रिफाइस कर ले... तो आज अप्रेश बैंकिंग वर्ल्ड में बहुत अलग जगह होता।
माधुरी दीक्षित से तुलना
शिल्पा के साथ बैठे गुणरत्न ने शिल्पा के करियर पर बात की। बोले, 'एक राजनेता को अपना करियर बनाने में 35 साल का समय लगता है। इसी तरह हमें एक महान एक्टर 50 साल में मिलता है। मुझे लगता है कि माधुरी दीक्षित के साथ आप उन कुछ लोगों में से थीं जो उस लेवल तक जा सकती थीं, लेकिन आपने अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया।'
शिल्पा को मिस करते हैं दर्शक
शिल्पा बोलीं, नसीब-नसीब की बात है और मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं। इस पर गुणरत्न बोले कि दर्शकों को पछतावा है कि आपको टीवी पर और नहीं देख सके।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो पर करीना ने खोला करिश्मा के क्रश का राज, गोविंदा बनकर पहुंचे कृष्णा बोले- गाली पड़ेगी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !