
Bigg Boss 18: रजत दलाल के 'नीच' कहने पर बोलीं शिल्पा शिरोडकर, कहा- बिग बॉस के घर में भी वो...
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का सफर करण वीर मेहरा के विनर बनने के साथ ही खत्म हो गया है। सलमान खान का ये शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई घर से बाहर आने के बाद एक-दूसरे के लिए अपनी दिल की भड़ास निकालते दिख रहा है। बीते दिनों रजत दलाल ने एल्विश यादव के साथ एक पॉडकास्ट में घर के कई कंटेस्टेंट को लेकर भड़ास निकाली थी। यही नहीं, रजत ने शिल्पा शिरोडकर के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'नीच' कहा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है।
रजत के "नीच" कहने पर बोलीं शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में शिल्पा ने बिग बॉस 18 के साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। ऐसे में शिल्पा से रजत दलाल के 'नीच' कहने को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'बीबी 18 के घर में ही उनके शब्दों ने मुझ पर असर करना बंद कर दिया था। ईमानदारी से, मुझे नहीं लगता कि मुझे इसके लिए कोई प्रतिक्रिया देने की भी जरूरत है, क्योंकि मैं हर किसी पर विश्वास करती हूं। वो वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छे से जानते हैं और मैं वही कर रही हूं जो मुझे सबसे अच्छा आता है। मुझे लगता है कि जैसा मैंने घर में रिएक्शन देना छोड़ दिया था, वैसे ही मैं यहां पर भी रिएक्शन न दूं तो सही रहेगा।'
मैं किसी को नहीं बदल सकती
इसी इंटरव्यू में जब शिल्पा से पूछा गया कि क्या रजत के शब्दों ने उन्हें दुख पहुंचाया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा,'मुझे उनके द्वारा मेरे लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से बुरा नहीं लगता, क्योंकि हम लोगों के बारे में उनके इंटरव्यू या उनके बोलने के तरीके से जान पाते हैं। अगर उन्हें लगता है कि उन्हें इस तरह से बात करनी चाहिए और लोगों के साथ इस तरह से व्यवहार करना चाहिए तो उनके लिए अच्छा है। मैं किसी पद पर नहीं हूं और ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसमें कोई दिलचस्पी भी नहीं है।'
मैं सब कुछ पीछे छोड़ चुकी हूं
उन्होंने आगे कहा, 'बिग बॉस के घर में जो कुछ भी हुआ, वह अब हो चुका है। मैंने सब कुछ वहीं छोड़ दिया है। अगर हम भविष्य में मिलते हैं, तो मुझे लगता है कि हम सभी एक-दूसरे से बहुत अच्छे तरीके से मिलेंगे। मुझे पता है कि बिना किसी रिश्ते के उस घर में जिंदा रहना बहुत मुश्किल था और घर में मेरे इतने दिन रुकने में सभी का योगदान रहा।'
ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ ने मास्टरशेफ मिलते ही जॉब से निकाला… साथ काम कर चुकी लड़की का शॉकिंग आरोप
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!