Bigg Boss 18: शहजादा धामी बोले, मैं बिग बॉस के घर के अंदर होता तो विवियन डीसेना को सुधारता

Bigg Boss 18: शहजादा धामी बोले, मैं बिग बॉस के घर के अंदर होता तो विवियन डीसेना को सुधारता

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शहजादा धामी ने विवियन डीसेना के बारे में बात की है। शहजादा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि विवियन घर के अंदर पांच बार नमाज पढ़ते हैं। इतना ही नहीं, शहजादा ने ये भी कहा कि वह विवियन की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। हालांकि, उन्होंने विवियन की बुराई भी की।

क्या बोले शहजादा?

शहजादा ने टेलीमसाला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बाहर आने के बाद मैंने जो विवियन के क्लिप्स देखे हैं। उन क्लिप्स से मुझे यही समझ आया कि विवियन को घर के अंदर लाडले वाला कोई ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। वो गेम का एक पैटर्न था। उन्होंने गेम को शुरू वैसे किया था। लाडले को नीचे भी लाना था।’

पांच वक्त का नमाजी आदमी है विवियन - शहजादा

शहजादा ने आगे कहा, ‘विवियन मेरे लिए कभी भी गलत इंसान नहीं था। वो शुरुआत से ही मेरे लिए बहुत अच्छा इंसान रहा है। पांच वक्त का नमाजी आदमी है। मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं उसकी। शुरू से करता हूं, लेकिन हां गेम के लिए उसने जो चीजें कीं…वो थोड़ा बदतमीज हो जाता था। लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं उन चीजों को साइड में रखकर, विवियन की अच्छी चीजें अपने दिमाग में रखूं।’

‘वो मुझसे बड़ा है, लेकिन…’

इसके बाद शहजादा ने हंसते हुए कहा, ‘मैं अगर गेम में रहता तो मैं उसको सुधारता। वो मुझसे बड़ा है, लेकिन मैं सुधारता कि भाई प्यार से भी बात की जा सकती है।’ शहजादा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘मुझे अच्छा लगता था कि वो पांच वक्त जाकर नमाज पढ़ता है। वो अरफीन भाई को भी मोटिवेट करता था कि नमाज पढ़ो।’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शिल्पा ने करण वीर के लिए टाइम गॉड से लिया पंगा, यहां देखिए वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # विवियनडीसेना    

trending

View More