Bigg Boss 18: शहजादा धामी ने सलमान को सुनाई आपबीती, 'अरमान पौद्दार' के खिलाफ खड़ा है यह एक्टर

Bigg Boss 18: शहजादा धामी ने सलमान को सुनाई आपबीती, 'अरमान पौद्दार' के खिलाफ खड़ा है यह एक्टर

2 months ago | 5 Views

Bigg Boss 18 New Promo: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से रातोरात हटाए गए एक्टर शहजादा धामी अब रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में नजर आएंगे। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें शहजादा धामी टीवी शो YRKKH पर मेकर्स के साथ अपना तजुर्बा बता रहे हैं। प्रोमो वीडियो में शहजादा धामी बता रहे हैं कि कैसे उनके साथ सेट पर बहुत बुरा बर्ताव किया गया और उनकी जगह कोई और होता तो शायद सुसाइड कर लेता। शहजादा की बात सुनकर सलमान खान के हावभावों में बदलाव साफ देखा जा सकता है।

शहजादा ने सलमान को सुनाई अपनी आपबीती

शहजादा धामी के साथ सेट पर एक्टर अविनाश मिश्रा भी हैं जो कि प्रोड्यूसर राजन शाही को सपोर्ट कर रहे हैं। सलमान खान ने शहजादा से पूछा- आपका बहुत भयंकर एटिट्यूड है जिसकी वजह से काम के स्तर पर आपको बहुत ज्यादा मुसीबतें झेलनी पड़ी हैं? इस पर शहजादा धामी ने जवाब दिया- सर जब मैं वहां गया तो प्रोड्यूसर ने मुझ पर चिल्लाया कि कैसे उतारा तूने इसको। शॉट रेडी है, तू पहन। तू मेरी बात सुनेगा। मैं बोलूंगा। शहजादा की बात पूरी होने के बाद अविनाश ने राजन के साथ अपना तजुर्बा साझा किया।

अविनाश और शहजादा के बीच होगा झगड़ा?

राजन शाही ने बताया, "तेरे लिए ही बोल रहा हूं मैं। मैंने उस कंपनी के साथ काम किया है जिसकी बात हो रही है। वो बहुत अच्छी कंपनी है सर।" इसके बाद राजन शाही ने बताया, "मेरे साथ जो हुआ था, वो किसी और के साथ हुआ होता तो जाहिर तौर पर वो अपनी जिंदगी खत्म कर लेता।" बिग बॉस हाउस में जब ढेरों कैमरों के बाद इन एक्टर्स को रहना होगा तो बाकी कुछ हो ना हो, शहजादा धामी का सच जरूर सामने आ जाएगा कि क्या शो में दिक्कत उनके एटिट्यूड की वजह से हुई होगी या फिर वाकई प्रोड्यूसर ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया होगा।

बिग बॉस हाउस में कदम रख चुके हैं कंटेस्टेंट

बता दें कि बिग बॉस 18 में इस बार काफी कुछ नया और एंटरटेनिंग देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने इस सीजन को टाइम का तांडव नाम दिया है और बिग बॉस हाउस में इस बार तकनीक का जमकर इस्तेमाल देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस खबरी ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि खिलाड़ी बिग बॉस हाउस के अंदर जा चुके हैं और प्रीमियर एपिसोड काफी धाकड़ रहा है। हालांकि दर्शकों को यह शो देखने के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा।

ये भी पढ़ें: क्या बंद हो गई यश की फिल्म 'टॉक्सिक'? ऐसी है चर्चा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More