Bigg Boss 18: 24/7 ईशा के साथ वीडियो कॉल पर रहते थे शालीन? करणवीर ने खोले KKK के राज
1 day ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने ईशा से घर के अंदर और बाहर के रिश्तों को लेकर सवाल किया। सलमान खान ने ईशा को कहा कि उन्होंने अविनाश का मजाक बनाकर रख दिया। वहीं, सलमान खान ने ईशा सिंह के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शालीन भनोट को लेकर भी सवाल किया। ईशा ने सलमान खान को बताया कि वो और शालीन बेस्ट फ्रेंड्स हैं। उनके बीच प्यार वाला कोई एंगल नहीं है। सलमान के जाने के बाद करणवीर मेहरा ने ईशा से शालीन को लेकर कुछ सवाल किए।
क्या शालीन को डेट कर रही हैं ईशा?
सलमान के जाने के बाद करण ईशा से कहते हैं कि वो ईशा तुम हो? तू मैनेज करती है शालीन को? ईशा ने कहा कि नहीं वो शालीन को मैनेज नहीं करती हैं। इसके बाद करणवीर मेहरा पूछते हैं तो क्या कोई और भी ईशा है। इसपर ईशा कहती हैं कि उन दोनों ने साथ काम किया है। वो बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन प्यार जैसा कुछ भी नहीं है।
ईशा संग वीडियो कॉल पर रहते थे शालीन भनोट?
करणीर ईशा से इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि जब वो और शालीन खतरों के खिलाड़ी शूट कर रहे थे तब शालीन किसी ईशा से 24 घंटे वीडियो कॉल पर रहता था। ईशा उनसे कहती हैं कि वो उनसे तो बात नहीं कर रहा होता था। इसके बाद, करणवीर बताते हैं कि जब हम सब कमरे में बैठे होते थे तो शालीन रूम से बाहर जाकर कॉल्स लेते थे।
करण ने ईशा से क्या कहा?
करणवीर ने ईशा से आगे कहा कि सलमान खान जैसे हिंट दे रहे हैं उससे तो लग रहा है कि उस वक्त आपकी शालीन से बात होती थी। इसके बाद, ईशा करण को समझाती हैं कि उन्होंने शालीन के साथ काम किया है। वो दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं। ईशा ने साफ किया कि शालीन और उनके डेटिंग की चर्चा महज एक अफवाह है।
ये भी पढ़ें: मिया खलीफा से तुलना होने पर भड़कीं उर्फी जावेद, कहा- कोई मुझे गाली दे...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # करण वीर खान