Bigg Boss 18: हेमा के बाद से बाहर हुआ दूसरा कंटेस्टेंट? इस पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, लोग बोले- जो हुआ बिल्कुल सही हुआ

Bigg Boss 18: हेमा के बाद से बाहर हुआ दूसरा कंटेस्टेंट? इस पर गिरी नॉमिनेशन की गाज, लोग बोले- जो हुआ बिल्कुल सही हुआ

1 month ago | 5 Views

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 रिएलिटी शो को लेकर इस वक्त काफी हाइप बना हुआ है। शो को लेकर हर पर नई अपडेट सामने आ रही है। शो में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल भी शुरू हो चुका है। यही नहीं, अब ये झगड़ा गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच चुका है। ऐसे में दर्शक के मन में हर हफ्ते यही सवाल रहता है कि इस बार कौन सा कंटेस्टेंट बेघर होगा और कौन टॉप पर रहेगा। इसी बीच अब सलमान खान के शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस को झटका लगने वाला है। आइए जानते हैं कौन है वो?

इस कंटेस्टेंट पर गिरी एलिमिनेशन की गाज

बिग बॉस 18 के घर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। tellycreates की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के घर से कोई और नहीं, बल्कि अनुपमा फेम मुस्कान बमाने को एलिमिनेट कर दिया गया है। मुस्कान को 'एक्सपायरी सून' टास्क की वजह से बाहर होना पड़ा। बता दें कि इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन्स का कंट्रोल मिला था और कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी थी। इसमें विवियन डीसेना, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल का नाम शामिल था। लेकिन नॉमिनेशन की गाज मुस्कान पर गिरी और उन्हें बेघर होना पड़ा।

लोगों ने एलिमिनेशन को बताया सही

मुस्कान बमाने के आउट होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। यूजर्स ने उनके आउट होने पर दुख नहीं, बल्कि इसे सही बताया। ज्यादातर लोगों का कहना है कि बिग बॉस में उनका कॉन्ट्रिब्यूशन जीरो था। वो यहां पर बिग बॉस खेलने ही नहीं आई थी, जो हुआ सही हुआ। सबका कहना है कि मुस्कान का एलिमिनेशन सही हुआ है।

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की 3 साल में 14 बार फेल हुई थी प्रेग्नेंसी, बढ़ने लगा था वजन, खराब होने लगी थी तबीयत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # अनुपमा     # मुस्कानबमाने    

trending

View More