Bigg Boss 18: गायब हुए सीजन 16 के विनर एमसी स्टैन? शहर भर में लगे पोस्टर्स ने बढ़ाया सस्पेंस
2 months ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। मेकर्स प्रमोशन में पूरी जान लगा रहे हैं और इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर आई है जिससे कुछ लोगों को बेचैनी हो सकती है। बिग बॉस 16 के विनर रहे रैपर एमसी स्टैन की तस्वीरों वाले तमाम पोस्टर शहर में कई जगहों पर लगाए गए हैं जिन पर लिखा गया है- गुमशुदा की तलाश। पोस्टर पर एमसी स्टैन की तस्वीर है और नीचे उनके नाम के साथ उनकी उम्र लिखी गई है।
गुमशुदा हुए बिग बॉस 16 के विनर
गाड़ियों पर, ऑटो रिक्शा के पीछे और दीवारों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन इनके पीछे की कहानी किसी को पता नहीं। क्या ये पोस्टर बिग बॉस के नए सीजन को प्रमोट करने के लिए हैं या फिर वाकई मामला सीरियस है? ऐसे कई सवालों का जवाब तलाश रहे एमसी स्टैन के फैंस बेचैन है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "यह कोई पीआर नहीं है बल्कि स्टैन भाई के कट्टर फैंस हैं।"
एमसी स्टैन के फैंस ने लगाए पोस्टर
एक फैन ने कमेंट किया, "शायद यह एमसी स्टैन के फैंस ने ही किया है क्योंकि वह काफी वक्त से एक भी गाना रिलीज नहीं कर रहा है।" गुमशुदा वाले पोस्टर्स को लेकर एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "अगर ये मिले तो कॉन्टैक्ट किसे करूंगा मैं। किसी को कॉन्टैक्ट नंबर तो देना चाहिए था।" बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 काफी एंटरटेनिंग रहा था और आखिरी तक यह सस्पेंस बना रहा था कि यह सीजन एमसी स्टैन जीतेंगे या फिर कोई और कंटेस्टेंट, ग्रांड फिनाले में चीजें और भी थ्रिलिंग हो गईं।
सीजन 18 का फैंस को है इंतजार
अब जब बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है तो फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है। मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है और अब इतना भी पक्का है कि सलमान खान ही यह सीजन होस्ट करेंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं। जैसे इस सीजन में कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे और क्योंकि इस सीजन को टाइम का तांडव कहकर प्रमोट किया जा रहा है, तो यह भी देखना होगा कि बिग बॉस में आखिर ऐसे कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं जो इस सीजन को पहले से ज्यादा खास बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? इस एक्टर ने करियर के पीक पर छोड़ी थी एक्टिंग, बेटे के स्कूल के बाहर बेची सब्जियां
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !