Bigg Boss 18: टूटा सारा के सब्र का बांध, खुदको मारने लगीं थप्पड़, अरफीन भी हुए इमोशनल

Bigg Boss 18: टूटा सारा के सब्र का बांध, खुदको मारने लगीं थप्पड़, अरफीन भी हुए इमोशनल

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में सारा अरफीन खान इमोशनल हो गईं। दरअसल, बहसबाजी के दौरान अविनाश मिश्रा ने सारा और अरफीन के प्रोफेशन का मजाक उड़ाया। ऐसे में जब अविनाश थोड़ी देर के लिए घर से बाहर गए तब सारा रो पड़ीं। सारा ने कहा, “अरफीन और मेरा लगातार मजाक उड़ाया जा रहा है, यहां तक ​​कि बिग बॉस भी हमारे प्रोफेशन का मजाक उड़ा रहे हैं। माइंड कोच बनना कोई गुनाह नहीं है; ये हमारा प्रोफेशन है। हमने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है।”

दो बार हुआ मिसकैरेज

सारा ने कहा, “अरफीन अपने काम की वजह से हमारे जुड़वा बच्चों के जन्म के समय मेरे पास नहीं थे। उन्हें एक सेमिनार के लिए इंडिया आना पड़ा था। ताकी वह 5000 लोगों को हिम्मत दे सकें। दो बार मिसकैरेज होने के बाद, शादी के 10 साल बाद, हमारे जुड़वा बच्चों का जन्म हो रहा था। हमारे लिए ये पल बहुत महत्वपूर्ण था, फिर भी हमने हिम्मत दिखाई और इंडिया जाने का फैसला लिया क्योंकि वहां 5000 लोग हमारा इंतजार कर रहे थे।” इसके बाद, अरफीन रोने लगे। वहीं सारा खुद को थप्पड़ मारने लगीं।

“क्या हम पागल हैं?”

सारा ने शिल्पा से कहा, “अरफीन और मैं, बिग बॉस में एक-दूसरे के साथ बैठ भी नहीं रहे हैं, ताकि हम एक-दूसरे को इन्फ्लुएंस न करें। अपना अलग-अलग गेम खेल रहे हैं। हम ये सब गेम खेलने के लिए ही तो कर रहे हैं। बार-बार हमारा मजाक क्यों उड़ाया जा रहा है? हम यहां लोगों का माइंड पढ़ने आए हैं क्या? अपने बच्चों को छोड़कर आएं हैं यहां। हम पागल हैं क्या?” बता दें, अरफीन और सारा माइंड कोच हैं।

ये भी पढ़ें: पिता अनिल मेहता की मौत के बाद पहली बार मलाइका अरोड़ा ने कहा- 'जो अच्छा है उसे प्राथमिकता दें'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More