बिग बॉस 18: सारा के पिता ने किया था सुसाइड, अरफीन बोले- मैंने उन्हें फंदे से लटका हुआ देखा

बिग बॉस 18: सारा के पिता ने किया था सुसाइड, अरफीन बोले- मैंने उन्हें फंदे से लटका हुआ देखा

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ लेटेस्ट एपिसोड में अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा रो पड़े। दरअसल, घरवालों ने आपसी सहमति से अरफीन को जेल भेजा। जैसे ही अरफीन ने जेल में कदम रखा बिग बॉस ने एक हैरान कर देने वाला ऑडियो सुनाया। इस ऑडियो में अरफीन अपनी पत्नी सारा को वीक कहते सुनाई दिए। इसके बाद, बिग बॉस ने अनाउंस किया, ‘चूंकि टाइम ऑफ गॉड रहते हुए अरफीन ने कहा कि वह नहीं चाहते सारा यहां रहें इसलिए सारा अगले 24 घंटे में इस घर से एलिमिनेट हो जाएंगी।’

जन्मदिन वाले दिन हुआ था मिसकैरेज

ऑडियो सुनने के बाद सारा इमोशनल हो गईं। सारा को अरफीन की बात का बहुत बुरा लगा। ऐसे में अरफीन ने अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए कहा, “मैं उसका पति हूं और मैं उसे प्रोटेक्ट करके रखना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि वह कमजोर है। अगर कमजाेर होती तो मैं उससे शादी थोड़ी करता। आप नहीं जानते कि हम किस दौर से गुजरे हैं, वह किस दौर से गुजरी है। एक बार हमारा एक्सीडेंट हुआ था। सारा उस समय प्रेग्नेंट थी। उसके पेट में जुड़वां बच्चे थे। उस दिन उसका जन्मदिन था और उसी दिन उसका मिसकैरेज हुआ। शादी के ठीक एक साल बाद की बात है।”

पिता ने किया था सुसाइड

अरफीन यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे ये भी बताया कि सारा अपने पिता के बहुत करीब थी। शादी के कुछ समय बाद सारा के पिता ने अचानक सुसाइड कर लिया था। जब उन्हें न्यूज मिली तब वह भागकर सारा के घर गए। खुद सारा के पिता को फांसी पर लटका हुआ देखा, लेकिन सारा को वो दर्दनाक दृश्य देखने नहीं दिया। सारा को उनके पास जाने नहीं दिया। सारा का सहारा बना। सिर्फ सारा का ही नहीं, सारा के परिवार का भी सहारा बना।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, इस वजह से ठुकरा दी फिल्म

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More