बिग बॉस 18: करणवीर पर लीगल एक्शन नहीं लेंगी सारा, बोलीं- उन्हें इतनी तमीज होती तो दो बार…
2 days ago | 5 Views
सिलेब्रिटी कोच अरफीन खान की पत्नी सारा अरफीन खान ने बिग बॉस 18 के अंदर लंबा वक्त गुजारा। सारा मेंटल कोच की पत्नी हैं फिर भी शो में उन्हें कई बार आपा खोते देखा गया। वह शो से बाहर हो चुकी हैं। घर के अंदर वह करीब 3 महीने रहीं। इविक्शन के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के साथ झगड़े और धक्का-मुक्की पर बात की।
ये मेरा गेम प्लान था
सारा शो में कई बार हिंसक हुईं। उन्हें पागल और साइकोपैथ कहा गया। इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बातचीत में सारा बोलीं, 'मैं कभी फिजिकल फाइट नहीं करती, मैं अग्रेसिव हो जाती हूं, यह शो ऐसा ही है कि आपा खोना नॉर्मल है। लोग ड्रामा देखना चाहते हैं, उन्हें प्यार दिखाने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर मैं स्पाइसी फ्लेवर डाल सकती हूं तो इसमें गलत क्या है? अपनी बाउंड्रीज बचाने के लिए ये मेरा गेमप्लान था। चुम दरंग और करणवीर मेहरा ने मेरे साथ फिजिकल वॉइलेंस की उसकी वजह से मेरी पीठ पर खरोंचें आईं लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा। उन लोगों ने मुझे पागल और साइकोपैथ कहा लेकिन किसी ने मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया। मुझे जनता ने टारगेट किया।'
मेंटल कोच भी हैं इंसान
सारा आगे बोलीं, 'उन्होंने हर बार माइंड कोच कार्ड खेला, यह पहले से तय था। वे लोग इस बात से घबराए थे कि हम माइंड कोच हैं तो हमें टारगेट करने लगे। अविनाश ने तो हमारे प्रोफेशन पर कई बार नीच बातें कीं। वह पहले नैरेटिव बनाते बाद में करणवीर इसे यूज करते थे। लेकिन हम भी इंसान हैं। कौन कहता है कि हमारा इमोशनली टूट नहीं सकते। मैं आपा खो देती थी लेकिन फिर सही हो जाती थी।'
नहीं लेंगी लीगल एक्शन
शो में एक टास्क के दौरान करणवीर और सारा के बीच झगड़ा हुआ था। उस वक्त सारा ने कहा था कि वह करणवीर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह ऐसा करेंगी? इस पर सारा बोलीं, 'नहीं, मैं लीगल एक्शन नहीं लूंगी। बाद में अहसास हुआ कि यह गेम था। इस पर मैं किसी की लाइफ नहीं खराब करना चाहती। माइंड कोच लोग ऐसा ही करते हैं। अगर करणवीर को इतनी ही समझ होती कि एक औरत से कैसे बात करनी है या बर्ताव करना है तो उनका दो बार तलाक ही ना होता।'
ये भी पढ़ें: व्हील चेयर पर आ गई थीं तनाज ईरानी, दर्द से थीं बेहाल बोलीं- शराब नहीं पीती थी लेकिन…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश