Bigg Boss 18 : गुस्से में एक बार फिर सारा अरफीन ने खोया अपना आपा, जड़ दिया थप्पड़
3 hours ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में ड्रामा और लड़ाई बढ़ती ही जा रही हैं। अब जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स का एग्रेशन भी बढ़ता जा रहा है। वहीं कुछ दुश्मन-दोस्त बन रहे हैं तो कुछ की दोस्ती में दरार आ रही है। हाल ही में शो में टाइम गॉड टास्क हुआ जिसमें दिग्विजय राठी और रजत दलाल के बीच लड़ाई हुई तो वहीं सारा अरफीन खान ने गुस्से में खुद को ही थप्पड़ लगा दिया। उन्होंने एडिन रोज और कशिशि कपूर से नाराजगी जताई और इसलिए खुद को मारने लगीं।
सारा हैं एडिन-कशिश से नाराज
दरअसल, टाइम गॉड टास्क से पहले रजत, यामिनी और सारा बात करते हैं जहां सारा बोलती हैं कि वह एडिन और कशिश से नाराज हैं। वह बोलती हैं, ना घर में कुछ काम करते हैं, मैं चुप सी बैठी हूं। एक चीज नहीं बोल सकते? ये मेकअप और गुड लुक करने आए हैं यहां पर। जब चाहत, कशिश के साथ झगड़ा कर रही थी, उसे उसने गटर की पैदाइश कहा, वो सही था? मैं थी, मैंने किसी के सामने इंसल्ट नहीं किया।
यामिनी, सारा का सपोर्ट करती हैं और कहती हैं कि वह सही हैं क्योंकि वह हर सिचुएशन में एडिन और कशिश को सपोर्ट करती हैं। लेकिन जब सारा को उनकी जरूरत थी तो उन्होंने साथ नहीं दिया।
सारा ने खुद को मारा थप्पड़
टास्क के बाद सारा और एडिन बैठे होते हैं तो सारा पूछती हैं गुस्से में कि उन्हें क्या दिक्कत है उनसे। इस पर रजत, सारा को आराम से बात करने को बोलते हैं जिसपर सारा को गुस्सा आ जाता है और वह खुद को थप्पड़ मारती हैं और बोलती हैं कि क्या मैं इतनी बुरी हूं। इसके बाद वह वहां से चली जाती हैं।
फिलहाल शो के गेम की बात करें तो फिलहाल श्रुतिका अर्जुन, टाइम गॉड बन गई हैं और अब देखते हैं कि उनके टाइम गॉड बनने से घर में क्या-क्या होता है।
ये भी पढ़ें: नॉमिनेशन टास्क में विवियन ने शिल्पा के बाद अब इसे किया नॉमिनेट, नाम सुन घरवालों को लगा झटका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश