Bigg Boss 18: दिग्विजय संग लड़ाई में सारा अरफीन ने की हद पार, कहा- मेरा पाप मर गया, तेरा बाप मरा है?

Bigg Boss 18: दिग्विजय संग लड़ाई में सारा अरफीन ने की हद पार, कहा- मेरा पाप मर गया, तेरा बाप मरा है?

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के मंगलवार के एपिसोड में टास्क के दौरान दिग्विजय राठी और सारा अरफीन खान की लड़ाई हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर भद्दे कमेंट्स किए। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के परिवार वालों पर भी पर्सनल कमेंट। यह सब मामला शुरू हुआ चिकन से जिसे सारा और एडिन ने राशन के स्टॉक से चुरा कर खा लिया था। हालांकि थोड़ा उन्होंने घरवालों के लिए बचा लिया था।

चिकन के पीछे लड़ाई

दिग्विजय अगले दिन पूछते हैं कि क्या आपने सारा चिकन ले लिया? सारा बोलती हैं हां तो दिग्विजय बोलते हैं कि कुछ तो सेल्फ रिस्पेक्ट रखा करो। सारा बोलती हैं नहीं है। दिग्विजय ने पूछा कि किसने-किसने खाया है तो सारा ने कहा कि मैंने, एडिन और बाकी लोगों ने। सारा इसके बाद कहती हैं, किसी के बाप से थोड़ी ही पूछूंगी। दिग्विजय बोलते हैं किसी का बाप है भी नहीं यहां पर, शायद तुम्हारा बाप हो।

पिता को लेकर गंदे कमेंट्स

सारा बोलती हैं मेरा बाप मर गया है, तेरा बाप मरा है? दिग्विजय बोलते हैं कि मेरे पापा जिंदा हैं और मुझे देख रहे होंगे। सारा फिर हिंट देने की कोशिश करती हैं कि वह उनके पापा, करण वीर मेहरा को बता रही हैं। तब दिग्विजय भी जवाब देते हैं कि तुझे पता है? कहीं तू ही तो मां नहीं है?

दिग्विजय ने सारा के बच्चों को लेकर कहा

सारा तब भी नहीं रुकती हैं और बोलती हैं कि ऐसे छिछोरे बच्चों को थोड़ी पैदा करूंगी। दिग्विजय बोलते हैं कि अगर मैं तुम्हारा बेटा होता तो अपनी जान दे देता। वह आगे बोलते हैं कि आपके बच्चे खुश होंगे अपनी मां को किसी के पापा को लेकर ऐसा कमेंट करता देख। तेरे बच्चे जहां क्लास में जाते होंगे, वहां क्या बोलते होंगे कि इसकी मां तो साइको है, पागल है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : क्या शालिनी पासी की होगी एंट्री? कहा- नेटफ्लिक्स से लॉन्च होने के बाद ऐसे शो में…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान    

trending

View More