Bigg Boss 18 : सारा अरफीन खान ने खोया अपना आपा, गुस्से में विवियन पर फेंकीं चीजें, देखें वीडियो
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां हंगामे होते रहते हैं। विवियन डीसेना के टाइम गॉड बनने से कई उनके खिलाफ हैं जिसमें से एक सारा अरफीन खान भी हैं। सारा का मानना है कि विवियन अपने दोस्तों को सपोर्ट कर दूसरों के साथ भेदभाव करते हैं। अब शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सारा इतनी अग्रेसिव हो जाती हैं कि वह चिल्लाने लगती हैं और विवियन पर तक चीजें फेंकती हैं।
सारा का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन
सारा का दरअसल, इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है। वह काफी गुस्से में होती हैं और बेडरूम एरिया में जाकर चिल्लाने लगती हैं और बेडशीट और तकिया फेंकने लगती हैं। बाकी घरवाले खासकर शिल्पा शिरोडकर और चुम दारंग उन्हें रोकने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन वह कंट्रोल में नहीं आ पाती हैं।
विवियन पर सामान फेंका
इसके बाद जब उनके पति अरफान खान उन्हें समझाने आते हैं तो एक्ट्रेस कहती हैं कि मुझे घर जाना है। मुझे यहां नहीं रहना है। वह इसके बाद विवियन पर भी चीजें फेंकती दिखती हैं।
बता दें कि नॉमिनेशन के दौरान विवियन, चाहत पांडे, सारा, अरफीन खान, तजिन्दर बग्गा को नॉमिनेट करते हैं। बाद में फिर अविनाश, ईशा, एलीस डिस्कस भी करते हैं कि नॉमिनेट होने के बाद सारा का बिहेवियर बदल सकता है।
वहीं नॉमिनेट होने के बाद सारा, शिल्पा और अपने पति को कहती हैं, मुझे विवियन की एक्स पत्नी वाहबिज ने कहा था इसकी एक्स ने कि कैसा इंसान है। इसने इतना तंग किया था, मैं नहीं मानी थी। शिल्पा फिर सारा को विवियन की पर्सनल लाइफ पर डिस्कस करने से मना करती हैं। अरफीन भी सारा को मना करते हैं।
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन: 'डेंजर लंका' का फैन हुआ सोशल मीडिया, अर्जुन कपूर ने ट्रोल्स को दिया जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश