Bigg Boss 18: आसमान पर पहुंची सलमान की फीस, इस सीजन में मिलेंगे 250 करोड़ रुपये

Bigg Boss 18: आसमान पर पहुंची सलमान की फीस, इस सीजन में मिलेंगे 250 करोड़ रुपये

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक वक्त था जब 100 करोड़ की कमाई एक बेंचमार्क माना जाता था। वक्त बीता और आज किसी ठीक-ठाक फिल्म की लागत ही 100 करोड़ रुपये होती है। फिर सुपरस्टार्स ने फिल्मों के लिए 100 करोड़ रुपये फीस चार्ज करना शुरू कर दिया और आज के वक्त में टीवी शोज में इतना पैसा कुछ ही एपिसोड में खर्च कर दिया जाता है। सलमान खान को बिग बॉस का यह सीजन होस्ट करने के लिए सिर्फ 6 हफ्तों में इतनी फीस का भुगतान किया जाएगा। मालूम हो कि बिग बॉस 18 की शुरुआत आज (रविवार) की रात 9 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर होने जा रही है।

इस सीजन कितनी फीस ले रहे सलमान

बिग बॉस 18 में कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे इसे लेकर कयासों का सिलसिला लगातार जारी है। बिग बॉस 18 के लिए कुछ खिलाड़ियों का नाम रिवील किया जा चुका है लेकिन आधिकारिक तौर पर इनकी घोषणा प्रीमियर एपिसोड में ही होगी। खिलाड़ियों के नाम के अलावा इस सीजन में जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है सलमान खान की फीस। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान एक महीने के लिए 60 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी में सलमान का ना होगा यह साबित कर गया है कि उनके होने से शो की टीआरपी में चार चांद लग जाते हैं।

सलमान खान ने फिर बढ़ाई अपनी फीस

मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की होस्टिंग सलमान खान की बजाए अनिल कपूर ने की थी। अपनी एक रिपोर्ट में HT ने बताया कि पिछले सीजन के तुलना में सलमान खान ने इस सीजन में फीस और बढ़ा दी है। फाइनल फिगर एक महीने के लिए 60 करोड़ के आसपास बैठ रहा है। सूत्रों के मुताबिक अगर यह सीजन 15 हफ्ते भी चलता है तो मेकर्स को इसके लिए सलमान खान को तकरीबन 250 करोड़ रुपये फीस चुकानी होगी। बता दें कि सलमान खान तकरीबन 15 सालों से टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो होस्ट कर रहे हैं। उनकी होस्टिंग की दर्शकों को ऐसी आदत पड़ चुकी है अब उन्हें रिप्लेस कर पाना मुश्किल मालूम देता है।

पहले कौन-कौन कर चुका है बिग बॉस होस्ट?

हालांकि सलमान खान के अलावा और भी सितारे हैं जिन्होंने बिग बॉस होस्ट किया है। भारत में जब यह शो शुरू हुआ तब से लेकर अभी तक कई अलग-अलग स्टार्स ने यह शो होस्टिंग की कमान संभाली है। अरशद वारसी, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी एक सीजन में शो की होस्टिंग संभाल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत पर भड़के सिंगर जस्बीर जस्सी, बोले- एक्सपोज कर दूंगा, मेरे सामने पी थी शराब और...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More