Bigg Boss 18: सलमान कराएंगे इन 2 खिलाड़ियों में टक्कर, घरवाले करेंगे किसी किस्मत का फैसला
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर झगड़े और साजिशें बढ़ रहे हैं। हर कंटेस्टेंट खुद को आगे रखने और विरोधियों को एविक्ट कराने की भरसक कोशिश कर रहा है। हर हफ्ते सलमान खान आकर खिलाड़ियों की क्लास लेते हैं और हफ्ते भर की अहम गतिविधियों पर बात होती है। इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें सलमान खान को विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच एक छोटा सा वोटिंग गेम कराते देखा जा सकता है।
सलमान ने कराई इन दोनों के बीच वोटिंग
सलमान खान ने कहा, "मुझे अब आप लोगों से जानना है कि इस घर में किसका दिल काला है। आपको चुनना है दो लोगों में से, और वो हैं- विवियन और करण।" सलमान खान ने करणवीर और विवियन के सामने दिलनुमा एक-एक जार रख दिया जिसमें हर कंटेस्टेंट को अपनी वोटिंग के आधार पर काला पानी डालना था। टास्क के आखिर में जिसके जार में सबसे ज्यादा काली पानी होगा वो यह गेम हार जाएगा। चाहत पांडे और तेजिंदर सिंह बग्गा समेत कई खिलाड़ियों ने विवियन डीसेना के खिलाफ वोट किया।
चाहत और विवियन के बीच जुबानी जंग
चाहत पांडे विवियन डीसेना के खिलाफ वोट करते हुए कहती हैं कि मुझे ऐसा लगता है कि विवियन का दिल काला है। इनको लगता है कि यह बहुत अच्छे से बात करते हैं और इनका लहजा बहुत अच्छा है लेकिन मुझे लगता है कि यह जो सोचते हैं वैसा बिलकुल भी नहीं है। जवाब में विवियन ने कहा- यह वो मोरल पुलिस है जो दूसरों को बताती हैं कि किससे कैसे बात करनी चाहिए, लेकिन इनका खुद का लहजा और तमीज कभी भी जगह पर नहीं होता है।
बग्गा की विवियन डीसेना से रही शिकायत
तेजिंदर सिंह बग्गा ने भी विवियन को घेरा और कहा कि विवियन क्योंकि न्यूट्रल बनने की कोशिश करते हैं तो उन्हें न्यूट्रल रहना चाहिए था और कोशिश करनी चाहिए थी कि सभी को राशन मिले। इसके बाद बैक टू बैक दो लोगों ने और विवियन के खिलाफ वोट डाला लेकिन फिर बाजी पलटती नजर आई। रजत दलाल और भी कुछ खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि करणवीर मेहरा पिछले कुछ दिनों में जिस तरह का खेल दिखाते नजर आए हैं उसमें चालाकी और तेजतर्रारी जरूर दिखी लेकिन दिल का कहीं पर कोई कनेक्शन नहीं दिखा।
करणवीर या विवियन कौन मारेगा यह बाजी
प्रोमो वीडियो के आखिर में विवियन और करणवीर दोनों का हर्ट काले पानी से काफी हद तक भरा नजर आया। लेकिन असल में कौन यह गेम जीता है यह तो एपिसोड में ही पता चलेगा। साथ ही इस गेम से यह भी साफ हो जाएगा कि अगर घरवालों को विवियन और करणवीर में किसी एक को चुनना हो तो वह किसे चुनेंगे।
ये भी पढ़ें: गोविंदा के साथ अपने बॉन्ड को लेकर नीलम कोठारी ने कहा- हम दोनों के बीच...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !