Bigg Boss 18: सलमान खान ने करण वीर और चुम के रिश्ते पर उठाए सवाल, एक्टर बोले-मैं तुमसे अब...

Bigg Boss 18: सलमान खान ने करण वीर और चुम के रिश्ते पर उठाए सवाल, एक्टर बोले-मैं तुमसे अब...

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के शुक्रवार के एपिसोड में वीकेंड का वार था जहां सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई तो कुछ के साथ काफी मस्ती की। उन्होंने करण वीर मेहरा और चुम दारंग की भी टांग खिचाई की। सलमान, चुम से बोलते हैं कि करण वीर उन्हें कई हिंट्स दे रहे हैं, लेकिन वह उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज कर रही हैं। चुम लेकिन कहती हैं कि नहीं करण ने उन्हें कोई हिंट्स नहीं दिए और ना उन्हें लगता है कि ऐसा कुछ है।

सलमान ने लिए चुम और करण से मजे

सलमान फिर चुम के साथ मस्ती करते हैं, लेकिन वह बोलती हैं कि नहीं सर ऐसा कुछ नहीं है। श्रुतिका अर्जुन भी चुम को सपोर्ट करती हैं और कहती हैं कि चुम के मन में करण वीर को लेकर कोई फीलिंग्स नहीं है। सलमान फिर शिल्पा शिरोडकर से पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है चुम और करण क्या एक-दूसरे को लेकर कुछ फील करते हैं तो वह मना करती हैं।

सलमान फिर चुम और करण को बताते हैं कि सोशल मीडिया पर मीम वायरल हो रहे हैं उनकी कैमिस्ट्री को लेकर। इतना ही नहीं दोनों के नाम पर चुमवीर हैशटैग भी बना है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है। सलमान की बात सुनकर सब हंसने लग जाते हैं।

करण ने चुम को समझाया

सलमान के जाने के बाद फिर श्रुतिका, चुम को कहती हैं कि भले ही दोनों के बीच कुछ ना हो, लेकिन हो सकता है बाहर उनकी दोस्ती रिलेशनशिप में दिख रही हो। श्रुतिका फिर चुम को कहती हैं कि करण के साथ ध्यान से रहो। शिल्पा भी चुम और करण को समझाती हैं इस पर करण, चुम से कहते हैं, अगर आपको लगता है कि बाहर कोई है आपका जिसको बुरा लग रहा हो तो मैं डिस्टेंस में रह सकता हूं। चुम फिर कहती हैं कि बाहर ऐसा कोई नहीं है। करण फिर उन्हें समझाते हैं कि इसे मजाक की तरह लो और किसी को एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि शनिवार के वीकेंड का वार में 2 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं और वो हैं दिगविजय राठी और कशिश कपूर।

ये भी पढ़ें: 'उसकी जान गई तो मैं जिम्मेदार होऊंगी...' बिग बॉस 18 के इस कंटेस्टेंट को एलिस ने नेशनल टीवी पर दी मारने की धमकी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18     # सलमान खान    

trending

View More