Bigg Boss 18: सलमान खान ने उतारी शिल्पा-करणवीर की 'आरती', बोले- गलत शो में हैं आप दोनों

Bigg Boss 18: सलमान खान ने उतारी शिल्पा-करणवीर की 'आरती', बोले- गलत शो में हैं आप दोनों

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस हाउस में हर वीकेंड सलमान खान घरवालों से मुखातिब होते हैं और हफ्ते भर में हुई अहम चीजों को लेकर बात करते हैं। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कमजोर खिलाड़ी बाहर होते जा रहे हैं और जो बचे हैं इनमें हर कोई अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी को जिताने की कोशिश में लगा है। करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोदकर को इस सीजन के स्ट्रॉन्ग खिलाड़ियों में गिना जा रहा है, लेकिन इस बार 'वीकेंड का वार' में सलमान खान दोनों की ही क्लास लगाने वाले हैं। पहले एक दूसरे से गुस्सा होना और फिर झगड़ा नहीं करने की बजाए मामला शांत कर लेना सलमान खान को हजम नहीं हो रहा। सलमान ने दोनों से साफ कहा कि इसीलिए बिग बॉस का घर एक मंदिर है और आप लोग गलत शो में हैं।

सलमान खान ने दिया दोनों को रियलिटी चेक

सलमान खान वीकेंड का वार में शिल्पा शिरोदकर के रिश्तों को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बॉलीवुड के भाईजान शिल्पा से पूछ रहे हैं कि शिल्पा आपके रिश्तों का जो कनफ्यूजन है। आपके फेवरिट करण हैं या विवियन है? वहीं उन्होंने करणवीर मेहरा से कहा- करण बर्दाश्त करने की एक लिमिट होती है। मुझे लगता है कि वो खत्म होने जा रही है। सलमान खान ने कहा- यह जो शिल्पा का फैसला था यह ईशा के पक्ष में ज्यादा था या करण के खिलाफ ज्यादा था? सलमान खान के सवालों पर घरवालों की बोलती बंद नजर आई।

महान बनने की कोशिश में लगे शिल्पा-करणवीर

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने कहा- शिल्पा के इस फैसले से करण को बहुत निराशा हुई क्योंकि शिल्पा ने एक और बाद उन्हें आखिरी वक्त पर धोखा दिया। सलमान खान की बात खत्म होने के बाद करणवीर मेहरा ने कहा, "जाहिर तौर पर मुझे बहुत बुरा लगा था क्योंकि उनके लिए दोस्ती सबसे ऊपर नहीं है, उनके लिए उनकी बात सबसे ऊपर है। जब वो दोस्ती को ऊपर नहीं रख रही हैं तो मैं उनको दोस्त नहीं मानूं।" तब सलमान खान ने दोनों को लताड़ते हुए कहा- तो आप दोनों एक रेस में हो, महान बनने की रेस।

सलमान खान ने उतारी करण-शिल्पा की आरती

सलमान खान ने कहा, "यह जो दिमाग आप लोगों का सेट है कि दिखा दूंगा। और फिर आप इस पर टिक नहीं पाते हो कि छोड़ो जाने दो यार। अगर आपको इसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है तो फिर आप गलत शो में हैं।" सलमान खान की बात का जवाब देते हुए शिल्पा शिरोदकर ने कहा, "ऐसी बहुत सी चीजें बुरी लग जाती हैं और हम दोनों उस बारे में बात भी करते हैं लेकिन उस हिसाब से...." इससे पहले कि शिल्पा शिरोदकर अपनी बात पूरी करतीं, सलमान खान ने दोनों की आरती उतारना (मजाक उड़ाने के अंदाज में) शुरू कर दिया और कहा- देवी... देवता... देवी। इसीलिए बिग बॉस का घर एक मंदिर है। क्योंकि एक देवता है और वहां एक देवी भी है।

ये भी पढ़ें: आए दिन लोगों के तलाक सुनने को मिलते हैं...,शादी के सवाल पर बोलीं पूनम पांडे, देखें वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More