Bigg Boss 18: रोहित शेट्टी ने ‘सिघंम अगेन’ में सलमान खान के कैमियो पर कहा, ‘दोनों वर्ल्ड…’
2 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘सिंघम अगेन’ का जमकर प्रमोशन हुआ। अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने ‘वीकेंड का वार’ के दौरान शो के होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती मजाक की। घरवालों के साथ टास्क किया और फिर सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया। रोहित ने रिएलिटी शो के मंच पर खड़े होकर बताया कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान का कैमियो होगा या नहीं।
क्या बोले रोहित शेट्टी?
सलमान ने रोहित और अजय का स्वागत करते हुए कहा, ‘अजय और रोहित…आपका स्वागत है बिग बॉस में।’ रोहित बोले, ‘और आपका स्वागत है हमारे कॉप यूनिवर्स में।’ इसके बाद, सलमान ने रोहित और अजय के साथ थोड़ी बहुत मस्ती की और फिर रोहित ने कहा, ‘टाइम ऐसे ही गुजर जाता है। अब ‘सिंघम’ को ही देख लीजिए। 13 साल पहले हमने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी। यहां तक पहुंच जाएंगे कभी नहीं सोचा था। मजे की बात ये है कि ‘दबंग’ और ‘सिंघम’ एक ही समय पर आई थीं और अब देखिए दोनों वर्ल्ड जुड़ने जा रहे हैं।’
बिग बॉस के मंच पर सलमान ने किया था वादा
रोहित ने सलमान खान को याद दिलाया कि साल 2021 में जब वह कटरीना के साथ ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ के मंच पर आए थे तभी उन्होंने उसने वादा लिया था कि वह ‘सिंघम अगेन’ में बतौर चुलबुल पांडे कैमियो करेंगे। रोहित बोले, ‘तो ये कमाल हो गया। ये कमिटमेंट यहां पर शुरू हुई थी और यहीं पर ये हुआ कि हमने अनाउंस किया कि चुलबुल और सिंघम साथ आ रहे हैं।’
ये भी पढ़ें: ‘सिंघम अगेन’ के सेट पर हुआ था हादसा, 2-3 महीने तक ठीक से देख नहीं पा रहे थे अजय देवगन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश