Bigg Boss 18 : रजत दलाल ने ईशा के लिए कहे भद्दे शब्द, बिग बॉस लाए सच्चाई, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे अब...
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। कब दोस्त, दुश्मन बन जाएं और कब दुश्मन दोस्त बने किसी को नहीं पता चलता। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें ईशा के सामने रजत दलाल की सच्चाई सामने आ जाती है। रजत ने ईशा के पीछे क्या-क्या कहा, बिग बॉस उन्हें बताते हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि ईशा और विवियन डीसेना को बिग बॉस कन्फेशन रूम में बुलाते हैं।
रजत की सच्चाई आई सामने
इसके बाद बिग बॉस बोलते हैं कि घर में आपके बारे में कुछ कहा गया है। इसके बाद रजत का ऑडियो सुनाया जाता है जिसमें वह बोलते हैं कि हमेशा सुनाना होता है, प्रोजेक्शन देना होता है और अपना… बेच कर निकल जाना होता है। भाई बोलती है, बोलती है बस। एक होता है न फायदा उठाना है। एक है जो चाबी भरती है और अविनाश ऑन होता है वो है ईशा। ये अविनाश के सहारे आगे बढ़ रही हैं।
अब ईशा क्या कदम उठाएंगी
इसके बाद बाहर आकर ईशा, विवियन से पूछती हैं कि इस बारे में डिस्कस करना है तो विवियन मना करते हैं। इसके बाद ईशा, एलीस, अविनाश और रजत के बीच में बैठती हैं। रजत बोलते हैं कि जो बातें की थी आपसे वो याद हैं तो ईशा कहती हैं कि मुझे सब अच्छे से याद हैं। रजत पूछते हैं कि चीजें क्लीयर हुई तो ईशा कहती हैं काफी चीजें क्लीयर हो गई हैं।
फिर ईशा कहती हैं कि ट्रस्ट मी, मुझे अब यहां किसी पर भरोसा नहीं है। तभी बिग बॉस, ईशा से पूछते हैं कि ईशा कॉफी मिल गई, अब आपकी नींद खुल गई तो ईशा कहती हैं कि बिना कॉफी के नींद अच्छे से खुल गई।
इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि ईशा के सामने आई रजत की असलीयत, क्या ये बनके आएगी इनकी फ्रेंडशिप के लिए मुसीबत।
ये भी पढ़ें: अमीषा पटेल से बिना पूछे सेक्रेटरी ने मना कर दी थी शाहरुख की फिल्म, स्टूडियो ले गए एक्टर और फिर...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # अविनाश