Bigg Boss 18: रजत दलाल ने कहा- चाहत 3-4 दिन से अच्छी लग रही है, एक्ट्रेस ने दिया जवाब
4 days ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के दर्शकों को रजत दलाल और चाहत पांडे की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। ऐसे में जब भी उन्हें रजत और चाहत की कोई अच्छी क्लिप मिलती है वे उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। हाल ही में एक फैन ने दोनों का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में रजत ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें पिछले 3-4 दिनों से चाहत अच्छी लग रही है।
क्या बोले रजत?
वीडियो की शुरुआत में तजिंदर बग्गा, रजत और चाहत गार्डन एरिया में बैठकर नॉर्मल बातें करते नजर आते हैं। चाहत अपनी चप्पल उतारकर रजत की पीठ पर चढ़ जाती है और धीरे-धीरे उसे मसाज देने लगती है। तभी रजत कहता है, ‘अब चाहत पिछले तीन-चार दिनों से अच्छी लग रही है। ये लड़ती नहीं है न।’
चाहत ने दिया रजत की बात का जवाब
चाहत, रजत की बात का जवाब देते हुए कहा, ‘हां! मैंने तभी से जब से मुझे बिग बॉस ने बोला है न…रिश्ते, मैंने यू-टर्न लिया। तब से मैंने सोचा रिश्ता सुधार लूं।’ रजत ने कहा, ‘देखो! मैं वो चीज नहीं बोलता यू-टर्न लिया। उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि हम दोनों ही चीजें ठीक कर रहे हैं।’ इस पर चाहत बोली, ‘हां वही तो मैंने बोला न दोनों सुधारते हैं। तुम भी सुधारो। मैं भी सुधारती हूं। सही बात है न बग्गा जी?’ इस पर तजिंदर बोले, ‘मैंने यही चीज एक महीने पहले बोली थी।’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर को फिर मिला धोखा तो काम्या ने शिल्पा पर कसा तंज, बोलीं- भोली सूरत…