Bigg Boss 18: रजत दलाल ने उड़ाया शिल्पा शिरोडकर का मजाक, कहा- आपके जीवन के अनुभव को मैं चाटू?
2 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के सदस्य शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में तजिंदर बग्गा और हेमा शर्मा भूख हड़ताल पर बैठते हैं। वे बिग बॉस के सामने मांग रखते हैं। वे कहते हैं कि जब तक बिग बॉस उन्हें जेल से बाहर नहीं निकालेंगे तब तक वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे। ऐसे में घरवाले भी तजिंदर और हेमा का साथ देते हैं, लेकिन शिल्पा पीछे हट जाती हैं। रजत भड़क जाते हैं और फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है।
रजत के सामने रोईं शिल्पा
अगले दिन, शिल्पा और रजत एक-दूसरे से बात करते हैं और बैठकर सारी गलतफहमियां दूर करते हैं। शिल्पा कहती हैं, “इस इंडस्ट्री में बहुत कम लोग हैं या शायद कोई नहीं है जिसे तीसरी बार मौका मिला हो। कुछ तो सही किया होगा न मैंने अपनी जिंदगी में…।” इतना कहने के बाद शिल्पा इमोशनल हो जाती हैं। वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं क्योंकि मुझे तीसरी बार मौका मिला है। मैं किसी एजेंडे के साथ नहीं आई हूं। मुझे तो पता ही नहीं है कि ये खेल कैसे खेलते हैं। मैं जैसी हूं वैसी ही हूं।”
रजत ने उड़ाया मजाक
रजत, शिल्पा को सांत्वना देते हैं और गले मिलकर वहां से चले जाते हैं। इसके बाद वह एलिस, मुस्कान बामने, सारा अरफीन खान और ईशा सिंह के साथ बैठते हैं और शिल्पा का मजाक उड़ाते हैं। वह कहते हैं, “आपके जीवन के अनुभव काे मैं चाटू? के आपका कितनी बार कमबैक है, कितनी बार सेटबैक है.. मेरे कम से कम 8 बार इंज्यूरी हो चुकी है, लेकिन मैं सहानुभूति क्यों लूं यहां पर…।”
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने पहले दिन कमाए सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये, कंगना रनौत ने कसा तंज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !