Bigg Boss 18 : रजत दलाल से किडनैपिंग पर पूछा सवाल, बोले- मैंने चूड़ी नहीं पहनी है, अगर आप मेरा…
16 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में हाल ही में कई पत्रकार शो में आए और इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कुछ तीखे सवाल पूछे। अब रजत दलाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनसे उनके चर्चित किडनैपिंग केस के बारे में पूछा जाता है। वहीं रजत ने इस पर रजत बोले कि मैंने चूड़ी नहीं पहन रखी है।
रजत से पूछा एफआईआर को लेकर
दरअसल, रजत से पत्रकार ने पूछा कि आप पर एक एफआरआई हुई है। आपके ऊपर 365 की धारा लगाई है। किडनैपिंग की धारा लगाई है। 323 किसी को नुकसान पहुंचाना, 294 B के तहत अश्लीलता, 506 B के तहत आपराधिक धमकी की तमाम धाराएं आप पर लगी हैं।
मैंने चूड़ी नहीं पहनी
इस पर रजत बोलते हैं कि मैं इंसान हूं, कोई मूर्ति तो हूं नहीं। अगर आप मेरा नाम खराब करोगे किसी भी हिसाब से तो मैंने ना मेहंदी लगा रखी है और ना ही चूड़ी पहनी हुई है।
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं यूजर्स के। एक ने कमेंट किया, बिग बॉस ऐसी वाइब दे रहा है जैसे रजत ही विनर हो। आप भी उसका पार्ट बचा लिया। पिछले सीजन में ये सब मुनव्वर के लिए होता था। बाकी देखते हैं क्या होता है। अभी तक रजत ही डिजर्विंग लग रहा है। एक ने लिखा, क्रिमिनल रजत, शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो इन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ सवाल उठा रहे हैं कि मेकर्स रजत के एफआईआर वाली बात शो में क्यों लेकर आ रहे हैं।
बता दें कि बीते दिन सलमान खान को वीकेंड का वार में आना था, लेकिन दबंग रीलोडेड इवेंट में बिजी होने की वजह से सलमान ने शूट नहीं किया है। इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान की जगह फराह खान होस्ट करेंगी। देखते हैं फराह घरवालों की कैसे क्लास लेती हैं।
ये भी पढ़ें: दिलजीत से नाराज हैं दलेर मेंहदी, बताई वजह; 'वो कहते थे कभी पगड़ी नहीं…'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश