Bigg Boss 18 Promo: विवियन ने अविनाश को दिया दो टूक जवाब, काम्या पंजाबी ने मेकर्स पर उठाया सवाल

Bigg Boss 18 Promo: विवियन ने अविनाश को दिया दो टूक जवाब, काम्या पंजाबी ने मेकर्स पर उठाया सवाल

4 hours ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद हुए विवाद पर अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह बात करते नजर आ रहे हैं। अविनाश, विवियन पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते हैं, ‘फालतू महान बन रहे थे सारे के सारे और आप भी वही बने।’ विवियन ने अविनाश को दो टूक जवाब दिया। विवियन ने कहा, ‘यार तुम हर चीज को एक ही चीज बोलते हो, महान बन रहे थे।’

अविनाश ने विवियन से पूछे तीखे सवाल

विवियन ने अविनाश की बात का जवाब देते हुए आगे कहा, ‘जो फील किया वो किया। मुझे थोड़ा और जेंटल होना चाहिए था।’ अविनाश भड़क जाते हैं। वह विवियन से पूछते हैं, ‘इससे ज्यादा जेंटल क्या होना है? अपने हाथ से पूरा फिनाले टिकट देना था क्या? तो ट्रॉफी भी दे दो। हम यहां पागलों टाइप सपोर्ट किए कि भाई फिनाले है फिनाले है। आप डिजर्व ही नहीं करते हो फाइनलिस्ट बनना।’

यहां देखिए प्रोमो

क्या बोलीं काम्या पंजाबी?

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार पर विवियन की क्लास लगाने वालीं एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 7’ की सदस्य काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर किया है। उन्होंने लिखा, ‘हा हा हा…बिग बॉस ने खुद ‘टिकट टू फिनाले’ छोड़ने के बारे में क्यों पूछा? वो तो सिर्फ कन्फेशन रूम में आना चाहता था फिर आपने ‘टिकट टू फिनाले’ गिवअप करने का आइडिया क्यों दिया? समझने वाले समझ गए जो ना समझे वो अनाड़ी हैं।'

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 1992 में अनिल कपूर की इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, श्रीदेवी ने कर दी थी रिजेक्ट

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More