Bigg Boss 18 Promo: विवियन से उनकी पत्नी ने पूछा- तुम्हारे मन में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है?

Bigg Boss 18 Promo: विवियन से उनकी पत्नी ने पूछा- तुम्हारे मन में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है?

3 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के अपकमिंग एपिसोड में विवियन की पत्नी नूरन एली नजर आएंगी। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, नूरन, विवियन को फीडबैक देंगी। नूरन कहेंगी, ‘कैसे हो? आप अपने बारे में क्या महसूस कर रहे हैं?’ विवियन कहेंगे, ‘आज मुझे लगा कि मैं किनारे पर हूं।’ नूरन बोलीं, ‘सिर्फ आज? आपके फैंस ने ये बात नोटिस की है। पूरे घरवालों को ये बात लग रही है। आप, आप नहीं हो।’

नूरन ने आगे कहा, ‘क्या हो रहा है? विवियन कहां है? आपने जाने से पहले मेरे से वादा किया था कि आप खेलोगे और मेरे लिए ट्रॉफी लेकर आओगे। क्या आपको लग रहा है कि आप ट्रॉफी के लिए खेल रहे हो?’ विवियन बोले, ‘नहीं।’ नूरन बोलीं, ‘करण ने ये बहुत साफ शब्दों में कहा है कि वो आपका दोस्त नहीं है। फिर आपके दिल में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है? मेरा खून खौलने लगता है।’

इसके बाद, सलमान खान घरवालों से पूछते नजर आते हैं कि वे किसके दिमाग की घंटी बजाना चाहेंगे। इस पर करण कहेंगे, ‘मैं रजत की दिमाग की घंटी बजाना चाहता हूं। हर टास्क में आपने तोड़ाताड़ी, मैं तो ये करके दिखाऊंगा क्योंकि मैं ज्यादा बलवान हूं तो भाई मैं तो खुल्ला कह रहा हूं कि आ जाओ मैं तो खुल्ला बोल रहा हूं। द ग्रेट खली रहकर गया यहां। उससे ऊपर है तू? नहीं न! भाई के सामने तू भाई-भाई करता है उसके बाद फिर चौड़ में आ जाता है। कुछ नहीं कर सकता है तू।’

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो को मुकेश खन्ना ने बताया अश्लील, कहा- जिसने राम की कदर नहीं की वो...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More