Bigg Boss 18: एक या दो नहीं, इस हफ्ते 'बिग बॉस 18' के 10 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट
2 months ago | 5 Views
'बिग बॉस 18' के इस हफ्ते 10 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बिग बॉस ने सबसे पहले 'टाइम ऑफ गॉड' अरफीन से पूछा कि वह किन दो सदस्यों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं? अरफीन ने तजिंदर सिंह बग्गा और मुस्कान बामने का नाम लिया। इसके बाद बिग बॉस ने तजिंदर और मुस्कान को बाकी घरवालों को नॉमिनेट करने का मौका दिया। बिग बॉस ने कहा कि वह इस मौके का इस्तेमाल कर अपना फ्यूचर बदल सकते हैं, लेकिन तजिंदर और मुस्कान फेल हो गए और घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।
ये 10 सदस्य हुए नॉमिनेट
बिग बॉस ने घरवालाें को ट्रेन टास्क दिया है। टास्क ऐसा था कि नॉमिनेटेड सदस्यों को घरवालों को खाने के पैकेट देने हाेंगे। पैकेट लेने के बाद घरवालों को ट्रेन में चढ़ना होगा। ट्रेन के चलने की आवाज आने पर जिन सदस्यों के पास पैकेट नहीं होंगे वे नॉमिनेट हो जाएंगे। टास्क शुरू हुआ और अंत तक आते-आते 'बिग बॉस 18' के आठ सदस्य- रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, हेमा शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, करण वीर मेहरा, एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। यानि मुस्कान और तजिंदर समेत इस हफ्ते घर के 10 सदस्यों पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।
अभी तक घर से बाहर आ चुके हैं ये 2 सदस्य
'वीकेंड का वार' पर गधराज को घर से बेघर किया गया। वहीं मंगलवार के दिन ‘बिग बॉस’ ने गुणरत्न सदावर्ते को कन्फेशन रूम में बुलाकर कहा कि वह उन्हें कुछ देर के लिए घर से बाहर जाने की परमिशन दे रहे हैं क्योंकि कोर्ट में जो उनका केस चल रहा है उसमें उनका उपस्थित होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: कार में अमिताभ के साथ बैठे थे उनके माता-पिता, सड़क पर खड़े लोग देने लगे थे गालियां, बोले- शर्म आ रही थी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !