Bigg Boss 18: नूरन ने की अविनाश की तारीफ, वायरल हो रहे हैं विवियन और उनकी पत्नी के क्यूट वीडियोज
5 days ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक चल रहा है। ऐसे में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने घर में एंट्री ली है। सोशल मीडिया पर विवियन और नूरन के कुछ वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में नूरन, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की तारीफ करते नजर आ रही हैं। वह ईशा सिंह, ईशा की मम्मा और अविनाश की मम्मी के सामने अविनाश से कहती हैं, ‘आप टीवी से ज्यादा रियल लाइफ में हैंडसम लगते हैं।’ इसके बाद नूरन, विवियन से कहती हैं कि उन्हें अविनाश से बात करनी है, लेकिन उनकी मम्मा के जाने के बाद करेंगी।
चाहत को नूरन ने कहा मधुबाला 2
वहीं नूरन ने चाहत से कहा, ‘विवियन के फैंस आपको बहुत पसंद करते हैं। वे आपको मधुबाला 2 कहते हैं। आप दोनों वैसे ही रहते हो न। उन्होंने आप दोनों का एक हैशटैग भी बनाया है #VivHat।’ इसके बाद विवियन, नूरन को टोक देते हैं। वह नूरन को समझाते हैं कि वह बाहर की बातें नहीं बता सकती हैं। इसके बाद नूरन, चाहत से कहती हैं, ‘मुझे आप बहुत पसंद हैं।’
बिग बॉस के साथ मस्ती
विवियन, नूरन को बेडरूम वाला एरिया दिखाने ले जाते हैं। अंदर जाते ही नूरन, विवियन को बताती हैं कि कौन-सा बेड किसका है। नूरन की बातें सुनने के बाद, विवियन, बिग बॉस से कहते हैं, ‘बिग बॉस मेरा हो गया। मैं जा रहा हूं।’ वहीं नूरन कहती हैं, ‘बिग बॉस वाइल्डकार्ड।’ और फिर दोनों हंसने लगते हैं। लोगों को नूरन और विवियन की जोड़ी काफी पसंद आ रही है।
ये भी पढ़ें: BB18: बिग बॉस के घर के अंदर भिड़ीं चाहत की मम्मी और ईशा की मां, देखिए शो का नया प्रोमो