Bigg Boss 18 Nominations: इन स्टार्स के सिर पर लटकी तलवार, पहले ही हफ्ते में हो सकते हैं बेघर

Bigg Boss 18 Nominations: इन स्टार्स के सिर पर लटकी तलवार, पहले ही हफ्ते में हो सकते हैं बेघर

3 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का सफर काफी खट्टे-मीठे अंदाज में शुरू हुआ है। जहां एक तरफ विवियन डीसेना और रजत दलाल जैसे कंटेस्टेंट काफी डॉमिनेटिंग अंदाज में अपने आपको स्टैबलिश करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे जैसे खिलाड़ी काफी चुलबुले अंदाज में खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस हाउस में पहला हफ्ता खत्म होने जा रहा है और इसी बीच पहला नॉमिनेशन भी आ गया है। तो चलिए जानते हैं कि सीजन की शुरुआत में ही किस कंटेस्टेंट के सिर पर लटक रही है तलवार और किसकी हो सकती है बिग बॉस हाउस से छुट्टी।

इन खिलाड़ियों के सिर पर लटक रही तलवार

मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो जारी किया था जिसमें गुणरत्ना सदावर्ते बिग बॉस हाउस के नियमों की खिलाफत करते नजर आए। उन्होंने जेल जाने से इनकार कर दिया और इसी प्रोमो वीडियो में दिखाई गई इस सीजन के पहले नॉमिनेशन टास्क की झलक। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 18 के पहले नॉमिनेशन्स के बाद कंटेस्टेंट चाहत पांडे, मुस्कान बामने, गुणरत्ना सदावर्ते, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया गया है। यानि अगर पहले ही हफ्ते में एविक्शन की तलवार चली, तो किसी एक का सफर बिग बॉस 18 से खत्म हो जाएगा।

बिग बॉस हाउस में चल रही क्या धमाचौकड़ी

बिग बॉस 18 में इन सभी खिलाड़ियों की एंट्री काफी दमदार रही है। मुस्कान बामने टीआरपी टॉपर सीरियल अनुपमा का हिस्सा रह चुकी है, लेकिन अभी तक घर के अंदर उनका कोई खास योगदान कॉन्टेंट को लेकर दिखा नहीं है। करणवीर मेहरा को घर के अंदर अपनी जगह तलाशते देखा गया है लेकिन उन्होंने फिर भी कुछ मामलों में दर्शकों को एंटरटेन करने की कोशिश की है। गुणरत्ना तबीयत बिगड़ने और घर के अंदर हो-हल्ला करने को लेकर चर्चा में रहे हैं और अविनाश मिश्रा की एंट्री शो में शहजादा धामी के साथ हुई थी।

क्या पहले ही हफ्ते में होगा कोई एक बाहर?

घर के अंदर अभी हो रही धमाचौकड़ी की बात करें तो विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को एक दूसरे से भिड़ते देखा जा चुका है। चाहत पांडे की भी घर के अंदर विवियन के साथ टक्कर देखी जा चुकी है। बिग बॉस 18 में इस बार शिल्पा शिरोदकर, नायरा एम बनर्जी, आएशा सिंह और एलीश कौशिक को भी घर के अंदर कुछ खास एक्शन करते अभी देखा नहीं गया है। बता दें कि आमतौर पर पहले हफ्ते मेकर्स कोई एविक्शन नहीं करते हैं, लेकिन क्या इस सीजन में किसी को बाहर करके बिग बॉस सभी को हैरान कर देंगे?

ये भी पढ़ें: गुडाचारी 2 के सेट पर चोटिल हुए इमरान हाश्मी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More