Bigg Boss 18: नायरा ने अपने इविक्शन को बताया गलत, कहा- …ये चीजें नहीं दिखाते मेकर्स

Bigg Boss 18: नायरा ने अपने इविक्शन को बताया गलत, कहा- …ये चीजें नहीं दिखाते मेकर्स

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बिग बॉस 18 में अपने सफर को लेकर बात की। नायरा का सफर अक्टूबर के महीने में ही घर से खत्म हो गया था। हालांकि, अब उन्होंने अपने इंटरव्यू में अपने इविक्शन को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वो अपने इविक्शन से शॉक हो गई थीं। उन्होंने कहा कि मेकर्स ने उन्हें ज्यादा दिखाया नहीं था। उन्होंने कहा कि जब मैं बाहर आई तो मुझे हैरानी थी कि उन्होंने मुझे ज्यादा दिखाया ही नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

नायरा ने बताया दर्शकों को क्या नहीं दिखाया जाता

फिल्मीज्ञान से खास बातचीत में नायरा ने कहा कि जिन लोगों ने घर में ऊंची आवाज में मुद्दों पर बात की है, शायद उन्हें शो में दिखाया गया। उन्होंने कहा कि ये भी ठीक है, लेकिन मुझे ये समझ नहीं आया कि लाइव में भी मुझे इतना कम क्यों दिखाया गया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए मेरा इविक्शन बहुत शॉकिंग था क्योंकि पहले हफ्ते मेरी सभी से बातचीत थी। सबके साथ मैं बहुत मस्तियां कर रही थी। मुझे बाहर आने के बाद समझ आया कि मस्तियां दिखाई ही नहीं जाती है। वहां पर हम लोग कितने सारे गेम्स खेलते थे। अंताक्षरी खेलते थे, डम्ब शराड्स खेलते थे, मस्तियां करते थे, डांस करते थे, टाइम पास करते थे, कितनी सारी चीजें करते थे जो नहीं दिखाई जाती हैं।"

शो के फॉर्मेट पर कही ये बात

नायरा ने आगे कहा, "मुझे लग रहा है कि बिग बॉस का फॉर्मेट वो है ही नहीं जहां पर मस्तीवाली चीजें दिखाई जाती हैं। जिसने जो कुछ किया होगा, तो उसी की कहानी दिखाई जाती है। अगर मुझे पता होता तो मैं सोच-समझ कर जाती। पहले हफ्ते में ही मैं ऐसा कुछ करती। नायरा ने कहा कि केवल वही चीजें दिखाई जा रही थीं जहां पर कुछ हंगामा हो गया हो, झगड़ा हो गया हो। नायरा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुआ कहा कि अगर मुझे पता होता कि फॉर्मेट ये है तो मैं अपना टाइम वेस्ट नहीं करती, सिर्फ लड़ाई ही करती।"

नायरा ने बताया कि बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद वो बहुत रोईं थीं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने देखा कि उन्हें टीवी पर या लाइव में दिखाया ही नहीं गया है तो उन्हें काफी बुरा लगा था और वो इस बात पर काफी रोईं थीं।

ये भी पढ़ें: एआर रहमान की वकील ने बताईं बॉलीवुड में तलाक की वजहें- अलग होती है सेक्स लाइफ, कुछ ज्यादा ही...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More