Bigg Boss 18: मेकर्स ने फिर लगाया सीजन 13 वाला गणित, ये खबर सुनकर झूम उठे बिग बॉस फैंस

Bigg Boss 18: मेकर्स ने फिर लगाया सीजन 13 वाला गणित, ये खबर सुनकर झूम उठे बिग बॉस फैंस

3 months ago | 24 Views

Bigg Boss 18 Contestants: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है और अब फैंस के लिए अपने पसंदीदा रियलिटी शो की शुरुआत से पहले इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। शो की शुरुआत से पहले कंटेस्टेंट्स की प्रेडिक्टेड लिस्ट के साथ-साथ और भी कई जानकारियां आती जा रही हैं और इसी लिस्ट में एक और बड़ी जानकारी बिग बॉस की खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म द खबरी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताई है। पोस्ट के मुताबिक इस सीजन में मेकर्स यूट्यूबर्स को नहीं लाने का फैसला किया है।

बिग बॉस 18 में नहीं होंगे यूट्यूबर्स

मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 3 में कई यूट्यूबर्स थे और तकरीबन हर सीजन में कई यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर्स बिग बॉस ओटीटी में होते ही हैं। ऐसे में शायद मेकर्स का प्लान मेन बिग बॉस शो को पूरी तरह से टीवी और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम करने का फैसला किया है और बिग बॉस ओटीटी में वो यू्ट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स को लेंगे। बिग बॉस खबरी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कोई यूट्यूबर नहीं होगा।" खबरी ने पोस्ट में लिखा- मेकर्स कास्टिंग के लिए पुराना वाला गणित लगाने की सोच रहे हैं।

नए चेहरे लाने की फिराक में मेकर्स

यह जानकारी सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और अब देखना यह होगा कि क्या यह फॉर्मूला मेकर्स के काम आता है या नहीं। खबरी के पोस्ट के मुताबिक- मेकर्स इस बार अनजान और नए चेहरे लाने की फिराक में हैं। यूट्यूबर्स और इंटरनेट सेन्सेशन्स को पहले ही बिग बॉस ओटीटी में एक्सप्लोर किया जा चुका है। इसलिए अबकी बार खेल काफी हद तक स्क्रिप्टेड नजर आ रहा है। तो इस बार मेकर्स पुराने वाले पैटर्न पर ही कास्टिंग करने की सोच रहे हैं।

कैसा है बिग बॉस फैंस का रिएक्शन?

इसके अलावा इसी पोस्ट में यह भी बताया गया है कि हर साल बिग बॉस ओटीटी के आने की वजह से मेकर्स किसी बड़े यूट्यूबर को अप्रोच भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ज्यादातर को वो पहले ही अप्रोच कर चुके हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- चलो बिग बॉस 13 की तरह कमाल के टास्क और देखने को मिल जाएं तो मजा ही आ जाएगा। एक फैन ने लिखा- चलो अब छपरियों को उनकी औकात पता चलेगी। ज्यादातर फैंस बिग बॉस 13 वाला कॉन्सेप्ट वापस लाने की बात सुनकर ही काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के लिए डॉली चायवाला ने डिमांड की इनती मोटी रकम! फीस को लेकर क्या होगा मेकर्स का रिएक्शन?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More