Bigg Boss 18: कुंडली भाग्य फेम धीरज की बिग बॉस में एंट्री पक्की? फाइनल स्टेज में है मेकर्स के साथ बातचीत!
3 months ago | 38 Views
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 18 का आगाज होने में अब बस कुछ ही वक्त बाकी है। इसी बीच कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर कयासों का सिलसिला जारी है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले प्लेटफॉर्म द खबरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया है कि कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभा चुके एक्टर धीरज धूपर का शो में आना लगभग कन्फर्म है। अब बहुत से फैंस के जेहन में यह सवाल आ सकता है कि अगर धीरज बिग बॉस में आएंगे तो उनके करंट शो का क्या होगा?
'रब से है दुआ' जल्द होगा ऑफ एयर
जी हां, धीरज धूपर अभी 'रब से है दुआ' नाम का एक शो कर रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक यह शो बहुत जल्द बंद होने जा रहा है। यानि धीरज को एक शो से दूसरे शो में कदम रखने में कोई खास दिक्कत नहीं आएगी। मालूम हो कि सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 सितंबर में ही शुरू होगा। अभी तक कई बड़े सेलेब्रिटीज के नाम शो के लिए आ चुके हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि स्त्री-2 में सिरकटा का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील कुमार को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।
कंटेस्टेंट लिस्ट में इनका भी नाम?
इसके अलावा 'राउंड टु हेल' के जैन सैफी और टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा रह चुके एक्टर मोहसिन खान को भी मेकर्स द्वारा अप्रोच किए जाने के खबर आ चुकी है। यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल को शो में लाने की कोशिश भी मेकर्स कर चुके हैं। इसके अलावा कई सेलेब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने खुलकर शो में आने से इनकार कर दिया है। इस लिस्ट में वायरल हो रहे धर्मगुरू श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का नाम भी शामिल है। बिग बॉस 18 में इस बार मेकर्स क्या कुछ नया लाने वाले हैं इस पर फैंस की नजरें लगातार बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: Emergency Controversy: 'इमरजेंसी' एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, कंगना की फिल्म में निभा रहे हैं ये रोल
#