बिग बॉस 18: कशिश की मां ने लगाई अनिवाश की क्लास, कहा- नेशनल टीवी पर आकर...

बिग बॉस 18: कशिश की मां ने लगाई अनिवाश की क्लास, कहा- नेशनल टीवी पर आकर...

3 days ago | 5 Views

सलमान खान का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अब अपने चरम पर है। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है घरवालों के असली चेहरे भी अब सामने आ रहे हैं। जीत को लेकर हर कोई एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है। इस वक्त बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है। शो में सभी कंटेस्टेंट के घरवालों उनके साथ कुछ वक्त बताने और उन्हें सही गलत बताने पहुंचे हैं। ऐसे में बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली कशिश कपूर की मां भी पहुंची। उन्होंने आते ही सबसे पहले अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई।

नेशनल टीवी पर किसी लड़की के लिए...

बिग बॉस 18 के फैमिली वीक का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में कशिश कपूर की मां की एंट्री दिखाई गई। कशिश की मां ने आते ही अविनाश मिश्रा के जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अविनाश से कहा, 'छोटी-सी बात का कितना बतंगड़ बन गया यहां पर। अगर आप चाहते तो बात 2 सेकंड में खत्म हो जाती। आदमी को उतना कोई नहीं देखता है, लेकिन एक लड़की का नेशनल टीवी पर आकर इस तरह से करना सही है?' अविनाश से बात बोलते हुए कशिश की मां का गला भर आता है।

टॉप 5 तक नहीं आऊंगी

एक दूसरा प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें कशिश और उनकी मां बात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान कशिश अपनी मां से कहती हैं, 'ये हमको पता है कि हम टॉप 5 में नहीं जा रहे हैं, क्योंकि हम जो भी हो। हम कितने भी योग्य क्यों न हो। राजा का बेटा ही राजा बनता है ये दुनिया ऐसी ही है। चाणक्य नीति सिर्फ एक ही बार चली थी वो भी चाणक्य के टाइम पर, लेकिन राजा का बेटा ही राजा बनता है।' कशिश की बात से उनकी मां भी पूरी तरह से सहमत नजर आईं।

ये भी पढ़ें: गेम चेंजर के लिए राम चरण ने लिए इतने करोड़, कियारा और डायरेक्टर की कितनी है फीस?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More