Bigg Boss 18 : अविनाश को शर्टलेस वर्कआउट करते देख कशिश हुईं क्रेजी, कहा- 1 घंटे का डोज मिल जाए
1 month ago | 5 Views
कशिश कपूर हाल ही में बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई हैं। शो में आते ही उन्होंने हंगामे शुरू कर दिए हैं। जबसे कशिश शो में आई हैं तबसे वह अविनाश को लेकर कमेंट करती रहती हैं। पहले अविनाश को नापसंद करते हुए उन्हें बद्तमीज कहने के बाद अब कशिश, उनकी बॉडी की फैन हो गई हैं। इतना ही नहीं वह अब अविनाश को स्नैक तक बोलती हैं।
कशिश ने अविनाश को बताया स्नैक
दरअसल, शो का एक वीडियो कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि कशिश और शिल्पा शिरोडकर गार्डन एरिया में बैठे हैं। कशिश, अविनाश को देखकर उनकी बॉडी की तारीफ करती हैं। वह फिर बोलती हैं कि आशीष को वर्कआउट करता देख, वह अपनी आंखें नहीं हटा पाती हैं। शिल्पा फिर बोलती हैं कशिश को कि उन्हें दिग्विजय और अविनाश को बोलना चाहिए कि वे शर्टलेस वर्कआउट करें।
कशिश ने कहा एक घंटे का डोस मिल जाए
कशिश फिर बोलती हैं कि आप बोलो, मैं बोलूंगी तो अच्छा नहीं लगेगा। कशिश फिर कहती हैं कि खाने की क्या जरूरत जब ऐसा स्नैक सामने हो। इस पर शिल्पा कहती हैं कि तो कल से फिर तुम्हारा सुबह का पोहा बंद। कशिश फिर जोर से हंसती हैं और कहती हैं कि बिल्कुल, इसका एक घंटे का डोस मिल जाए बस।
जहां अविनाश को शिल्पा और कशिश की इस बात के बारे में बिल्कुल नहीं पता वहीं कशिश को देखकर लग रहा है कि अविनाश, कशिश के क्रश बन रहे हैं। खैर देखते हैं कि समय के साथ-साथ अविनाश और कशिश के बीच क्या बॉन्ड बनता है।
ये भी पढ़ें: द साबरमती रिपोर्ट: बरखा दत्त का रोल निभा रहीं रिद्धि? एक्ट्रेस का जवाब सुन क्या बोलीं एकता
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश