Bigg Boss 18: विवियन की बात पर फूटा कशिश का गुस्सा, कहा- घर के बाहर जाकर...
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का ये हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। इस हफ्ते देखने को मिला कि कैसे सारा ने घर में बची हुई कॉफी डस्टबिन में फेंक दी थी। उसके बाद से ही घर में कॉफी नहीं है। वहीं, विवियन की कॉफी भी घर में नहीं है। इस बीच बिग बॉस ने कशिश को पूछा था कि घर में इंग्लिश में बात ना करने के लिए वो क्या लेंगी। इसपर कशिश ने कहा कि वो कॉफी लेंगी। तब बिग बॉस ने कहा था कि चाय की तरह अब घर में कॉफी भी नहीं आएगी। अब बिग बॉस ने राशन टास्क दिया है। इस दौरान विवियन डीसेना ने कहा कि उन्हें अपनी कॉफी चाहिए। इसपर कशिश और विवियन के बीच बहस देखने को मिलेगी।
घरवालों को कैसे मिलेगा राशन?
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बिग बॉस घरवालों को राशन पाने का मौका देंगे। घरवालों को बिग बॉस के दिए गए ऑप्शन में से 50 आइटम्स राशन की लिस्ट में लिखने हैं। बिग बॉस ने कहा कि वो 50 आइटम तब मिलेंगे जब घरवाले कोई भी नियम नहीं तोड़ेंगे। इसपर अविनाश कहेंगे कि वो जानबूझकर नियम तोड़ देंगे अगर घर में कॉफी नहीं आई। इसपर बिग बॉस अविनाश पर भड़क जाएंगे।
कॉफी पाने का दिया ये ऑप्शन
इसके बाद, बिग बॉस घरवालों से कहेंगे कि घर में कॉफी और विवियन की कॉफी आ सकती है। अगर घरवाले 50 आइटम्स में से पांच आइटम कर दें। बस इसी बात पर घर में जंग छिड़ जाएगी। कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जो प्रोमो पोस्ट किया उसमें विवियन कहते हैं उन्हें उनकी कॉफी चाहिए।
कशिश का विवियन पर निकला गुस्सा
प्रोमो में विवियन कहते हैं, “मेरी कॉफी तीन हफ्ते से नहीं आई है।” इसपर करणवीर कहते हैं कि तीन हफ्ते से नहीं आई है तो एक हफ्ता और सही। इसपर विवियन कहते हैं कि मुझे मेरी कॉफी चाहिए। फिर दिग्विजय कहते हैं कि कॉफी के बिना मर-वर जाओगे क्या? फिर विवियन कहते हैं कि कॉफी गई किसकी वजह से है? इसपर कशिश चिल्लाती हैं मुझे फर्क नहीं पड़ता। फिर कशिश विवियन से कहती हैं, "रोते रहो, कॉफी चाहिए तो घर के बाहर जाकर पियो।"
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस हफ्ते के टॉप 5 में हुआ बड़ा उल्टफेर, लिस्ट से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश