Bigg Boss 18 : चाहत को गटर की पैदाइश बोलते हुए कशिश ने की हद पार, धमकी भी दी- गंदा बोलेगी तो...
9 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में अब हंगामे बढ़ते जा रहे हैं। किसी न किसी की लड़ाई होती रहती है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कैट फाइट होती दिख रही है मतलब चाहत पांडे और कशिश कपूर लड़ते दिख रहे हैं। कशिश तो इस दौरान इतनी भड़क जाती हैं कि वह चाहत को गट की पैदाइश बोल देती हैं। इतना ही नहीं वह चाहत को धमकी भी देती हैं।
क्या हुआ दोनों के बीच
शो का प्रोमो शुरू होता है चाहत से जो कशिश के पास जाती हैं और पूछती हैं कि उन्होंने उनके बारे में क्या कहा। इस पर कशिश बोलती हैं कि जिस तरह की जुबान तूने निकाली न। चाहत पूछती हैं कि क्या कहा आपने? कशिश बोलती हैं कि गटर की पैदाइश बोला और वो तू है। चाहत बोलती हैं कि मैंने करैक्टर पर उंगली उठाई आपकी? कशिश बोलती हैं असभ्य घर की लड़की क्या होता है? चाहत बोलती हैं मैंने नहीं कहा। इसके बाद दोनों के बीच बहुत ज्यादा बहस हो जाती है।
कशिश ने दी धमकी
कशिश फिर चाहत को धमकी देती हैं कि अगर गंदा बोलेगी तो सुनेगी और मैं और गंदा बोल सकती हूं। तो हिम्मत मत करना दोबारा मेरे करैक्टर पर कमेंट करने की।
रजत हुए सबके खिलाफ
बता दें कि हाल ही में टाइम गॉड टास्क हुआ और इस दौरान रजत दलाल की सभी घरवालों से लड़ाई हो गई। दरअसल, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा टाइम गॉड टास्क के लिए खेलते हैं। सभी को पानी का कटोरा भरकर आगे जाना होता है और ये पानी गिरना नहीं चाहिए। लेकिन रजत सबको धक्का देकर आगे बढ़ जाते हैं और इससे सबका पानी गिर जाता है। इसके बाद सभी रजत के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।
रजत फिर सबको बोलते हैं सब मिलकर आ जाो तो भी दिक्कत नहीं। उखाड़ लो जो उखाड़ पाओ। चाहत, रजत को खोखला रजत दलाल बोलती हैं। अविनाश कहते हैं कि तू खुद अपनी इमेज खराब करता है। वहीं चुम भी उनके सामने खड़ी हो जाती हैं।
Rये भी पढ़ें: पीएम मोदी के सामने घबराहट में हुई रीमा कपूर से गलती, फिल्मी अंदाज में प्रधानमंत्री ने कहा-कट...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान # अविनाशमिश्रा